सूर्यकुमार यादव पर हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, बीसीसीआई पर भी साधा निशाना
सूर्यकुमार यादव पर हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, बीसीसीआई पर भी साधा निशाना

T20 वर्ल्ड कप के इस महाकुंभ में टीम इंडिया का समय समाप्त हो चुका है। एक बार फिर से टीम इंडिया का T20 ट्रॉफी को जीतने का सपना धूमिल हो गया है। हालाकिं इंग्लैंड के खिलाफ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर के लोगों के बीच में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। अब इस बीच ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने साथी सूर्यकुमार यादव को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है

Read More : 29 साल के हुए टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, भाई ने स्पेशल वीडियो शेयर कर किया विश

यह क्या बोल गए हार्दिक पांड्या

दरअसल सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम को उन्होंने कई बार संकटमोचक की तरह परेशानियों से निकालकर जीत के शिखर पर भी पहुंचाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली उनकी पारी में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन दिया था हालांकि उनकी तारीफ करते हुए टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा है कि-

“अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू करने में थोड़ी देर कर दी। मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम 2 साल पहले भारत के लिए खेलना शुरू कर देना चाहिए था।”

इंटरनेशनल क्रिकेट में देर से हुआ डेब्यू

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने पिछले डेढ़ साल पहले ही टीम इंडिया में अपना डेब्यू किया है और वह 1 साल के अंदर ही भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज कर चुके हैं। आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजाने वाले सूर्यकुमार यादव को 30 साल की उम्र के बाद बीसीसीआई की तरफ से मौका मिला है। अगर यह मौका होने पहले मिला होता तो शायद वह आज क्रिकेट की दुनिया में अपने प्रदर्शन से और ज्यादा कमाल दिखा चुके होते।

T20 में सूर्यकुमार यादव के आंकड़े

सूर्यकुमार यादव के लिए T20 फॉर्मेट का सफर काफी यादगार रहा है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी सूर्या के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। मैदान के चारों शॉट लगाने की उनकी काबिलियत उन्हें बिल्कुल एबी डिविलियर्स जैसा बनाती है। सूर्या ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में 5 पारियां खेलते हुए 225 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान इस खिलाड़ी का 170 का स्ट्राइक रेट था। इसके अलावा यह खिलाड़ी T20 मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर टॉप पर है।

Read More : LIVE मैच के दौरान लगे “हार्दिक पांड्या मुर्दाबाद” के नारे, वीडियो हुए सोशल मीडिया पर वायरल