T20 World Cup: NCA में पांड्या ने शुरू की ट्रेनिंग,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इन दिनों साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर हैं। जहां टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ तीन मुकाबलों की T20 सीरीज खेलनी है। वही सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को आराम देने का ऐलान किया है। क्योंकि यह ऐसे खिलाड़ी हैं जो ट्रेनिंग इन दिनों एनसीए में है वहीं भारतीय टीम को इस महीने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के लिए भी रवाना होना है और ऐसे में टीम लगातार T20 सीरीज खेल रही है।

तो वही एनसीए में हार्दिक पांड्या ने अपनी ट्रेनिंग को शुरू कर दिया है जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Read More : IND vs SA: नए नियमों के साथ होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 मुकाबला, क्रिकेट के मैदान में घुसने से लेकर बदले कुछ खास नियम

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक पांड्या ने शेयर किया इसका एक वीडियो

जानकारी की आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हालाकिं फैंस तो बार-बार देखना भी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ समय पहले ही जिस तरीके से हार्दिक में लंबे समय के बाद क्रिकेट की दुनिया में अपनी वापसी को दर्ज कराया है वह यकीनन काबिले तारीफ है।

टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं हार्दिक पांड्या

हालांकि टीम मैनेजमेंट इस बात को मानती है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। हार्दिक अपनी फॉर्म में रहना चाहते हैं जिसके लिए वह लगातार आराम के दिनों में भी नेट पर खूब पसीना बहा रहे हैं। वह इस समय बेंगलुरु करेंसी में जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं जिसका एक वीडियो भी उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

एक नजर भारतीय टीम पर

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Read More : IND vs AUS: रोहित शर्मा की तूफानी पारी के आगे उड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम की धज्जियां, लिया पहली हार का बदला