वीरेंद्र सहवाग
HBD Sehwag : वनडे में दोहरा शतक,टेस्ट में तिहरा शतक, गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते थे मुल्तान के सुल्तान

अपने धुआंधार बल्लेबाजी से गेंदबाजों के लिए काल बनने वाले वीरेंद्र सहवाग आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं। जब भी बात क्रिकेट के मैदान पर तूफानी पारी की आती है और ऐसे में वीरेंद्र सहवाग का नाम ना आए। ऐसा हो ही नहीं सकता टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिनके नाम पर वनडे में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इस विस्फोटक बल्लेबाज को मैदान के बाहर अपनी हाजिर जवाबी रखने के लिए जाना जाता है सहवाग हर मुद्दे पर विभागीय से अपनी राय रखते हैं। तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बताते हैं तो ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं।

जब तिहरा शतक जड़कर ये खिलाड़ी बना मुल्तान के सुल्तान

वीरेंद्र सहवाग के नाम मुल्तान का सुल्तान भी जुड़ा हुआ है दरअसल साल 2004 की बात है। जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था उस दौरे को विस्फोटक सहवाग ने अपने पहले शतक के साथ इतिहास में बदल दिया था। सहवाग ने मुल्तान में तिहरा शतक जड़ा था हालांकि आपको बता दें कि उस समय भारतीय का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला तिहरा शतक था जिसके बाद ही उन्हें पाकिस्तानी मीडिया ने मुल्तान का सुल्तान कहकर पुकारा था।

Read More : न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने बताया मजेदार किस्सा, सहवाग मुझे देखे जा रहे थे और मैं लगातार झींगे….

वीरेंद्र सहवाग वनडे में लगा चुके हैं दोहरा शतक

टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कहर बरपाया है। वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की शानदार पारी खेली थी। सहवाग के बाद रोहित शर्मा ने भी वनडे में 2 शतक लगाए हैं।

पहाड़ से कम नहीं है करियर में रनों का रिकॉर्ड

जानकारी के लिए आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने भारत को साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी। वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों के लिस्ट में शुमार है। जिन्होंने 2 वर्ल्ड कप जीते हैं वह 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 104 टेस्ट में 8586 रन बनाए हैं। जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं वहीं इस खिलाड़ी ने 251 वनडे मैच खेलते हुए 8273 रन बनाए हैं।

जिसमें खिलाड़ी के नाम पर 15 शतक और 38 अर्धशतक हैं। वहीं इस खिलाड़ी ने 19 T20 मैच खेलते हुए 394 रन बनाए हैं। जिसमें इनके के नाम पर दो अर्धशतक मौजूद है इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 40 और वनडे में 907 विकेट चटकाने का काम भी किया है।

Read More : धोनी की कप्तानी में इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिला ज्यादा खेलने का मौका, विदाई मैच भी नहीं हुआ नसीब