IPL 2023: आईपीएल नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों का कट सकता हैं गुजरात की टीम से पत्ता
IPL 2023: आईपीएल नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों का कट सकता हैं गुजरात की टीम से पत्ता

23 दिसंबर के दिन आईपीएल का मिनी ऑक्शन कोच्चि में किया जाएगा। वहीं सभी टीमें आईपीएल के 16 वे सीजन की तैयारियों में जुड़ गयी हैं। जहां सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीमों को बेहतर बनाने के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिटेन और कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर रही है। तो वहीं गुजरात टाइटस की टीम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है। दरअसल इस मिनी नीलामी से पहले गुजरात अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने का मन बना रही है। तो चलिए आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो इस साल गुजरात की टीम से रिलीज किए जा सकते हैं।

Read More : IPL Auction: 16 दिसंबर को इस जगह की जाएगी आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, जानिए कितने का होगा पर्स

गुरकीरत सिंह मान

साल 2022 के आईपीएल की मेगा ऑक्शन में गुजरात की टीम में इस खिलाड़ी को 50 लाख की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन इस खिलाड़ी को इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला वहीं अगर खिलाड़ी के आईपीएल में रिकॉर्ड देखेंगे तो उनने 41 मैच खेलते हुए अभी तक 551 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी लिए हैं।

विजय शंकर

विजय शंकर की मीडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से थे। हालांकि खिलाड़ी को साल 2019 के वर्ल्ड कप में खेलने का मौका दिया था। वहीं गुजरात की टीम ने भी उन्हें मेगा ऑप्शन में 1.40 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया था और उम्मीद की थी कि वह गुजरात की टीम के लिए भी एक अहम किरदार निभाएंगे। लेकिन वह इस मौके को भुनाने में असफल रहे खिलाड़ी ने गुजरात के लिए 4 मुकाबले खेलते हुए सिर्फ 19 रन ही बनाए हैं।

मैथ्यू वेड

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू वेड इस साल आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटस का हिस्सा थे। 60 लाख की रकम के साथ टीम में शामिल हुए मैथ्यू ने आईपीएल 2022 में 10 मुकाबले खेलते हुए 157 रन बनाए । हालांकि इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए गुजरात की टीम इस साल इन्हें रिलीज करने का मन बना चुकी है।

वरुण आरोन

गुजरात की टीम के लिए वरुण का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं था। जिसकी वजह से टीम ने रिलीज करने का मन बना रही है बता दें कि साल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात की टीम ने इस खिलाड़ी को 50 लाख के साथ अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन यह गुजरात के लिए बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए इस खिलाड़ी ने दो मुकाबले खेलते हुए सिर्फ दो विकेट ही लेने का काम किया।

Read More : आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स ने लिया बड़ा फैसला, मयंक अग्रवाल को हटा धवन को दी कप्तानी की गद्दी