इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने बांधे रोहित शर्मा के तारीफों के पुल, बताया-“वर्तमान समय में रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ
इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने बांधे रोहित शर्मा के तारीफों के पुल, “वर्तमान समय में रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ

रोहित शर्मा: T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 का मुकाबला कल पर्थ के मैदान में खेला जा चुका है। जहां भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला देखने को मिला था। आपको बता दें कि इस मुकाबले के दौरान दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 133 रन बनाए तो वही जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया।

हालांकि इन सबके बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान ने रोहित शर्मा की ओपनिंग करने को लेकर के अपने प्रतिक्रियाओं को व्यक्त किया है।

रोहित शर्मा को बताया बेहतरीन बल्लेबाज

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा एक शानदार ओपनिंग पारी की शुरुआत करना पसंद करते हैं। क्योंकि वह लंबे समय से ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका डर भी सामने वाली टीम के गेंदबाजों में भी देखा जाता है तो वह इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान ने रोहित की ओपनिंग को ले करके उनकी तारीफों के कसीदे पढ़े हैं। दरअसल इस खिलाड़ी का मानना है कि मौजूदा समय में रोहित शर्मा विश्व क्रिकेटर में सबसे अच्छे अपना खिलाड़ी हैं।

Read More : नीदरलैंड के खिलाफ खूब चला रोहित शर्मा का बल्ला, अर्धशतक बनाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

एक नजर रोहित शर्मा के ओपनिंग के आंकड़ों पर

रोहित शर्मा की ओपनिंग की बात करें तो वह काफी ज्यादा शुरुआत से ही खिलाड़ियों के खिलाफ नजर आते हैं। इसका अंदाजा उनकी विस्फोटक पारियों से आप आसानी से लगा सकते हैं नीदरलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में खिलाड़ी ने 53 रनों की पारी खेली थी। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां के खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब साबित हुआ।

लेकिन रोहित शर्मा को धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है हिटमैन ने 20 रनों की पारी की शुरुआत की है और इस दौरान उन्होंने इसकी औसत के साथ 3313 रन बनाए हैं। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 143 के आसपास का है।

पहले भी कई बार कर चुके हैं हिटमैन की तारीफ

जानकारी कि आपको बता दें है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ग्रीम स्वान ने रोहित शर्मा की तारीफ करी हो T20 वर्ल्ड कप से पहले भी वह रोहित के ऊपर अपना पूरा विश्वास जता चुके हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने T20 वर्ल्ड कप से पहले ही कह दिया था कि यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खूब शतक लगाएगा इतना ही नहीं इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि इस बात में कोई भी दोहराई नहीं है लेकिन मैं रोहित शर्मा को लेकर में बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं ओपनिंग करने के लिए बहुत सही खिलाड़ी हैं और वह अपने बेस्ट फॉर्म में भी भले ना हो लेकिन भारत के लिए एक बड़ा स्कोर बनाने का दम रखते हैं।

Read More : IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ कुछ ऐसी दिखेगी रोहित शर्मा के कप्तानी से सजी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानिए किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर