इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी के आगे धवस्त हुई न्यूजीलैंड, 20 रनों से जीता मुकाबला
इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी के आगे धवस्त हुई न्यूजीलैंड, 20 रनों से जीता मुकाबला

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का 32वां मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जा चुका है। जानकारी की आपको बता दें कि यह मुकाबला ब्रिसबेन के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। जहां पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं। जिसके बाद मैदान पर 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछे करने में असफल साबित हुई।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, जानिए क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती

धीमी शुरुआत के साथ खेली शानदार पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड ने काफी धीरे शुरुआत की। इंग्लैंड की टीम मैच 3 ओवर में 21 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई। लेकिन जैसे-जैसे मैच बढ़ता गया टीम के पावरप्ले ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई और 6 ओवर में बिना किसी के नुकसान पर 48 रन बना डाले। यह टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोरर जोंस बटलर रहे।

तो वहीं इंग्लैंड की टीम के दो बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जमाया और टीम को 179 रनों के आंकड़े तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जहां बटलर ने 73 रन बनाए तो वही ओपनर एलेक्स हेल्स ने 52 रनों की पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने भी टीम को 20 रनों का योगदान दिया। वहीँ टीम का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाया।

इंग्लैंड के आगे न्यूजीलैंड की टीम ने टेके घुटने

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब पर ही। न्यूजीलैंड की टीम को 28 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका लगा जिसके बाद एलेन 11 गेंद में महज 16 रन बनाकर वापस पवेलियन चले गए। हालांकि टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 2 बल्लेबाजों ने बनाए जहां केन विलियमसन 40 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे तो वही ग्लेन फिलिप्स 62 रनों की पारी खेली

Read More : T20 World Cup से बाहर चल रहे शिखर धवन नहीं छोड़ सके अपनी उम्मीदों को, नजर आए नेट्स पर जमकर अभ्यास करते