केएल राहुल को लेकर दानिश कनेरिया ने कही ये बड़ी बात, 'आते ही राहुल को नहीं देना चाहिए....
केएल राहुल को लेकर दानिश कनेरिया ने कही ये बड़ी बात, 'आते ही राहुल को नहीं देना चाहिए....

27 अगस्त से एशिया कप सीरीज की शुरुआत हो रही है और आपको बता दें कि 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें केएल राहुल को भी टीम में जगह दी गई है। लेकिन ऐसे में कई सारे दिग्गजों ने इस पर सवाल उठाए हैं और हाल ही में दानिश कनेरिया ने कहा है कि भारतीय टीम को एशिया कप में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका देने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। इसी के साथ ही उन्होंने कहीं और बड़ी-बड़ी बातें भी कहीं है।

Read More : क्रिकेट के इन 3 दिग्गजों को फिनिशर के नाम से बुलाते है टीम इंडिया के दर्शक, लिस्ट में शामिल हैं 2 भारतीय

फिटनेस के बेहद करीब है ये खिलाड़ी

Kl rahul

जानकारी कि आपको बता दें कि चोट और कोविड-19 से उभरने के बाद केएल राहुल को एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। लेकिन केएल राहुल की वापसी के बाद कई सारे लोग इस पर अपनी अपनी राय रख रहे हैं। हाल ही में राहुल ने बताया था कि वह 100% फिटनेस पाने के बेहद करीब है और वेस्टइंडीज दौरे पर वह टीम में अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार भी है। लेकिन कोविड-19 के कारण वो टीम में अपनी वापसी को दर्ज नहीं करा पाए थे।

दानिश कनेरिया ने दिया बड़ा बयान

Danish Kaneria (

आईपीएल 2022 के बाद से ही राहुल क्रिकेट की दुनिया से दूर है और दानिश कनेरिया को लगता है कि भारतीय प्रबंधन में राहुल को टीम में तालमेल बैठाने के लिए कुछ वक्त देना चाहिए। इसी के साथ ही उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि राहुल ने बीते कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है जिसके बावजूद उन्हें श्रेयस अय्यर, शुभमन और संजू सैमसन को तवज्जो दी है यह सब नियमित रूप से खेल रहे हैं।

सीधा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए

KL Rahul

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि जब एक खिलाड़ी चोट के बाद अपनी वापसी को दर्ज कराता है। तो उसे सीधा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में उसकी अहमियत को देखते हुए टीम के साथ एडजस्ट करने के लिए उसे थोड़ा सा वक्त देना चाहिए।

Read More : टीम इंडिया को 8वीं बार एशिया कप जीता सकते हैं ये 3 फौलादी खिलाड़ी, नाम सुनकर विरोधी टीम के हौसलें होंगे पस्त