टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की पांच दिवसीय T20 सीरीज का आगाज हो चुका है। ऐसे में पहले मैच के दौरान भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस करारी हार के बाद भारत के कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी पर काफी ज्यादा सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दें कि पिछले 2 सालों से आईपीएल में बतौर कप्तान काम कर रहे हैं। मगर टीम इंडिया की अगुवाई में उन्हें पहली बार कप्तानी का मौका मिला है।
हालाकिं जानकारी के लिए आपको बता दें कि केएल राहुल के चोटिल होने के बाद से ऋषभ पंत के हाथों में कप्तानी सौंपी गई है और पहले मैच में मिली हार के बाद उनकी कप्तानी पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि पहले टी-20 में पंत ने गेंदबाजों का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है।
ऋषभ पंत की कप्तानी में उठे सवाल

ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या को एक तो युज़वेंद्र चहल को दो ओवर करने का ही मौका मिला है। जब टीम इंडिया में अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज हैं। तो पावर प्ले में चहल की गेंदबाजी करने की जरूरत ही नहीं थी।
गेंदबाजों के सिलेक्शन ने बिगाड़ा सारा काम

जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिनेश कनेरिया ने इसी के साथ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अभी कहा है कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला t20 मैच हार गया है। ऐसे में पंत केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी कर रहे थे। क्योंकि वह चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऋषभ पंत की कप्तानी में काफी ज्यादा खामियां देखी गई हैं।
211 रनों को डिफेंड करते हुए ऋषभ पंत ने गेंदबाजों को अच्छे से रोटेट नहीं किया। जिसकी वजह चहल को पावर प्ले में गेंदबाजी कराना अच्छा विकल्प साबित नहीं होता है। जब अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज टीम में मौजूद थे। तब तेज गेंदबाज के ओवरों का रोटेशन और हार्दिक पांड्या को सिर्फ एक ओवर देना काफी ज्यादा गलत निर्णय था।
12 जून को खेला जाएगा दूसरा मैच

पहले मुकाबले में ईशान किशन की अध्यक्षता को और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के दम पर भारत ने 212 रनों का एक लक्ष्य बनाया था। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम के डेविड मिलर और रासी के अर्धशतक के दम पर 5 गेंदें रहते हुए ही जीत हासिल कर ली थी। आपको बता दें इस सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जाएगा।