आईपीएल का 15 वा संस्करण शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या को हम बतौर कप्तान नहीं बल्कि बतौर और एक ऑलराउंडर के रूप में जानते थे हालांकि पांड्या ने इस सीजन के खत्म होने के साथ-साथ इस बात को साबित कर दिया है कि वह एक बेहतर कप्तान बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सीजन के खत्म होते होते अपनी एक नई पहचान को भी बनाया है। उन्होंने इस बात को साबित किया है कि वह किस तरीके से कुशल कप्तान और जिम्मेदारी उठाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी और कौशल और ऑलराउंडर के बूते पर ही आईपीएल की इस नई टीम को जीत का स्वाद चखाया है आपको बता दें कि इस साल गुजरात ने आईपीएल की दुनिया में डेब्यू किया था जहां पर उनका आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ था और इस दौरान गुजरात ने 7 विकेट से करारी हार देते हुए राजस्थान पर जीत का डंका बजाया है और ऐसा करने वाली गुजरात की टीम आईपीएल का खिताब जीतने वाली कुल 7वीं टीम बनी है। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया कि लोगों को हार्दिक पांड्या के अंदर महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिख रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा पांड्या ने मैदान में क्या कर दिया जिसकी वजह से लोग उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर रहे हैं।
अपने टीम के साथियों को दी ट्रॉफी
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🏆 🙌
That moment when the @gujarat_titans captain @hardikpandya7 received the IPL trophy from the hands of Mr. @SGanguly99, President, BCCI and Mr. @JayShah, Honorary Secretary, BCCI. 👏 👏#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/QKmqRcemlY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
दरअसल जैसे ही टीम को आईपीएल की ट्रॉफी मिली वैसे ही हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी की तरह अपनी टीम की जीत का श्रेय अपने साथियों को दिया उन्होंने अपनी ट्रॉफी को अपने साथियों को थमा दिया। हार्दिक पांड्या किस बात से लोग बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तारीफे मिल रही हैं।
तारीफें बटोर रहे हैं हार्दिक पांड्या
The Legacy of give the IPL trophy to the team, Captain stand in the corner and celebrate with them will always continue🏆💙
Oh Hardik You Are Amazing.
Once Again Huge Congratulations To You Gujarat Titans:) #IPLFinal | #IPL2022 | #GTvsRR pic.twitter.com/TdS1C8H81R— Anjali ♡ (@imAnjalii718) May 29, 2022
हार्दिक पांड्या की इस हरकत पर लोगों ने बेहद पसंद कर रहे हैं उनकी हर जगह तारीफ हो रही है। जहां ेज यूजर ने ट्विटर पर लिखा है हार्दिक पांड्या ने ट्रॉफी यंगस्टर्स को दे दी है और खुद कोने में चले गए है। हम सब ने देखा है। वही अंजलि ने कहा है आईपीएल ट्रॉफी को देने कप्तान के कोने में खड़े होने और उनके साथ सेलिब्रेशन करने की परंपरा हमेशा बरकरार रहेगी।
कप्तान के रूप में सफल हुए हार्दिक

आईपीएल के आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। उन्होंने हर जगह अपना बेस्ट दिया है फिर चाहे वह कप्तानी हो बॉलिंग हो या फिर बैटिंग हो। हार्दिक हर जगह एक सफल खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं। आपको बता दें कि इस आखिरी मैच में गुजरात में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की पूरी प्लानिंग चौपट कर दी थी। हालांकि इस मैच के दौरान हार्दिक ने अपना सबसे बेहतरीन बॉलिंग परफॉर्मेंस दिया है उन्होंने राजस्थान के बड़े-बड़े दिग्गजों को आउट किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे हाला की हार्दिक में सबसे खास तरीके से अफगानिस्तान राशिद खान का इस्तेमाल किया जिसका जॉस बटलर के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है।