भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने भारत वेस्टइंडीज मैच की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि भारत का इंग्लैंड दौरा 17 जुलाई को समाप्त हो जाएगा और उसके बाद यह सभी खिलाड़ी सीधे वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि यह सीरीज़ अक्टूबर-नवंबर से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले होनी है।
ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को इस सीरीज में आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी करने का पूरा मौका मिलने वाला है, क्योंकि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के समापन के बाद से फ्री हो चुके हैं और 9 जून से उसे घर में साउथ अफ्रीका से पांच मैचों की T20 सीरीज को खेलने वाले है, हालांकि पहली सीरीज के लिए दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और इसके बाद यह टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी।
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे यह मैच

सीरीज का पहला वनडे मैच 22 जुलाई, दूसरा मैच 24 जुलाई और तीसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। आपको बता दें कि सीरीज के यह तीनों ही मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे। वहीं पहला t20 मैच 29 जुलाई, दूसरा और तीसरा मैच 2 अगस्त के बीच में खेला जाएगा, इसके बाद 6 और 7 अगस्त को चौथा और पांचवां T20 मैच भी खेला जाएगा
वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा वनडे: 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
तीसरा वनडे: 27 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
Also Read – दीपक चाहर ने आगरा के जेपी पैलेस में लिए जया के साथ सात फेरे! दिल्ली में होगा ग्रैंड रिसेप्शन