Cricket : यह दो खिलाड़ी भारत की तरफ से खेले सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
Cricket : यह 2 खिलाड़ी भारत की तरफ से खेले सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले

Cricket : जब तक T20 Cricket का दौर नहीं आया था, टेस्ट क्रिकेट से अधिक महत्त्व वनडे क्रिकेट को दिया जाता था। लेकिन लोगों का क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप के आने के बाद इसके प्रति वनडे और टेस्ट क्रिकेट से भी अधिक आकर्षण बढ़ने लगा। इन्हीं कारणों के चलते भारत में इंडियन प्रीमियर ( IPL) जैसी सफल क्रिकेट लीग की शुरुआत की गई। जिसके साथ कई सफल सीजन भी पूर्ण हो चुके हैं।

साल 2007 में टी20 का पहला वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसे भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही थी। उसके बाद से वर्ल्ड कप का आयोजन लगातार होता चला आ रहा है‌ और के साथ ही यह फॉर्मेट काफी सफलता भी हासिल कर सका है। टी20 सीरीज का आयोजन किसी भी टीम के दौरे में अवश्य होता है। आजकल लोगों के पास समय की कमी है जिसके चलते इस फॉर्मेट में कम समय में वह रोमांचक मैच देख सकते हैं।

जैसे-जैसे यह टी20 क्रिकेट आगे की तरफ बढ़ा है। वैसे वैसे इस फॉर्मेट में स्टार खिलाड़ी भी शामिल होते गए हैं। अभी तक कई खिलाड़ी इस फॉर्मेट पर शानदार प्रदर्शन करने के साथ मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीत चुके हैं। जिनमें टी20 के माहिर माने जाने वाले खिलाड़ियों में शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और ग्लेन मैक्सवेल के नाम शामिल है। वहीं भारतीय खिलाड़ी भी अब कुछ कम नहीं है। भारतीय खिलाड़ियों का भी इस फॉर्मेट में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसमें विशेष तौर पर बल्लेबाजों के द्वारा शानदार खेल दिखाया गया है।

अभी तक कई भारतीय खिलाड़ियों द्वारा टी20 मुकाबले खेले गए हैं, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दो ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे। जिनके द्वारा भारत की तरफ से सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं।

विराट कोहली – 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज है। भारत की तरफ से दूसरे सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शामिल है। उनके द्वारा अब तक कुल 112 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेला गया मैच उनका 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। इसके साथ ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

रोहित शर्मा 134 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

भारतीय टी20 टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा भारत की तरफ से 100 से भी अधिक टी-20 मुकाबले खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके द्वारा भारत की तरफ से अब तक 145 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें उनके द्वारा 31.22 की औसत के साथ 3809 रन बनाए गए हैं। अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान रोहित चार शतक और 29 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।

Read Also:-IND vs SA: टी20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम की हुई भविष्यवाणी, वीरेंद्र सहवाग ने किया नाम का खुलासा