चेतन शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर किया बहुत बड़ा खुलासा, बताया क्यों बार-बार हुए चोटिल
इस गेंदबाज के चोटिल होने पर चेतन शर्मा ने किया हैरत अंगेज खुलासा ,“चोटिल बुमराह की वापसी में दिखाई जल्दबाजी”

चेतन शर्मा: टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप खेलने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है। ऐसे में बीसीसीआई ने कल देर शाम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि टीम में ऐसे कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिनके नाम सुनकर भारतीय फैंस के चेहरों पर खुशी है तो वही 1-2 नाम ऐसे भी हैं।

जिनको लेकर फैंस के मन में अभी भी यही उमेद थी कि इनको आगामी सीरीज का हिस्सा बनाया जायेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जहां जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ सही होकर अपनी वैसे को दर्ज कराया हैं। वहीँ बुमराह अभी भी टीम से बाहर हैं।

लेकिन इस बीच बुमराह की वापसी को लेकर सिलेक्टर्स चेतन शर्मा ने यह कैसा बयान दे दिया है। जो समय काफी तेज से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो चली आपको बताते हैं कि आखिर चेतन शर्मा ने बुमराह को ले करके क्या खुलासा किया है।

Read More : India T20 WC: आज बुमराह के रिप्लेसमेंट के नाम की हो सकती है घोषणा, शमी या चाहर दोनों में से हो सकता है कोई एक

बुमराह की चोट को लेकर बोले चेतन शर्मा

दरअसल चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते हुए कहा है कि T20 वर्ल्ड कप से पहले बुमराह ने इन इंडिया में अपनी वापसी को दर्ज कराया और उसका रिजल्ट क्या निकला कि उनको सीधे टी 20 वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर होना पड़ा। हालाकिं जानकारी के लिए आपको बता दें एशिया कप में वो चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापस आएं लेकिन इस सीरीज में भी वो चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें मैदान से एक बार फिर से दूरी बनानी पड़ी।

चेतन शर्मा ने दिया बड़ा बयान

चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इसको लेकर कहा कि-

“सिलेक्शन कमेटी को खिलाड़ियों का वर्क लोड भी देखना होता है। T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हमने जसप्रीत बुमराह की वापसी की और आपने देखा कि उसका रिजल्ट क्या निकला। हम बिना बुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं ना। मैं हमेशा से कहता हूं कि हमें खिलाड़ियों को मैनेज करना चाहिए।

“लेकिन जब ऐसा करते हैं तो सवाल उठने लगते हैं कि आखिर क्यों इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिल रहा है बार-बार कप्तान बदल रहे हैं। कोई सिलेक्टेड नहीं चाहता कि टीम टीम का कप्तान बार बार बदला जाए। लेकिन इतना ज्यादा क्रिकेट हो रहा है तो ऐसे में खिलाड़ियों का वर्क लोड मैनेज करना एक बहुत जरूरी काम है। हमें खिलाड़ियों के शरीर का भी ध्यान रखना होता है क्योंकि वह भी एक इंसान है।”

एनसीए में जसप्रीत बुमराह

चेतन शर्मा ने बात का खुलासा किया है कि बुमराह इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी में ही डॉक्टर्स के बीचों-बीच हैं। अपनी फिटनेस पर वह लगातार काम कर रहे हैं। एशिया कप 2022 से ठीक पहले टीम से बाहर हुई जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में अपनी वापसी दर्ज कराया था लेकिन दो मैच के बाद उन्हें फिर से बाहर होना पड़ा जिसका नतीजा यह निकला कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर कर दिया गया। रिपोर्ट की माने तो अब बुमराह सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।

Read More : IPL का मैच कभी भी नहीं किया मिस, लेकिन विदेशी दौरे पर बुमराह एक बार नहीं कई बार हुए चोटिल