T20 वर्ल्डकप 2024 के सवाल पर में विराट और रोहित का नाम सुनकर जमकर गरजे चेतन शर्मा, दिया ये चौंकाने वाला जवाब
T20 वर्ल्डकप 2024 के सवाल पर में विराट और रोहित का नाम सुनकर जमकर गरजे चेतन शर्मा, दिया ये चौंकाने वाला जवाब

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा व्यस्त है। क्योंकि T20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का दौरा करना है और इस दौरे के लिए बीसीसीआई चीफ चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि इस टीम में कई सारे ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जिनकी उम्मीद नहीं थी।

वही टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं। जो लगातार अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे थे। लेकिन एक बार फिर से इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए इन्हें जगह नहीं दी गयी हैं। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतन शर्मा से कुछ पत्रकारों ने ऐसे सवाल पूछ लिए जिस पर वह भड़कते हुए नजर आए तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला।

Read More : IND vs NZ: वर्ल्ड कप के तुरंत बाद सबसे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, एक नजर पूरे शेड्यूल पर

खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर बोले चेतन शर्मा

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है और इस टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन कई सारे ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनको शानदार प्रदर्शन देने के बावजूद टीम में शामिल नहीं किया गया है।

वहीं न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज खिलाड़ी कोहली और रोहित शर्मा और केएल राहुल को रेस्ट देने की बात कही गई तो इस पर जब चेतन शर्मा से मीडिया कर्मी ने सवाल पूछा कि क्या कोहली और रोहित शर्मा साल 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं तो उनके सवाल पर चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा भड़कते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि-

“इस टूर्नामेंट के बीच में आप सेलेक्टर्स के अध्यक्ष से ऐसे बात करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। मुझे टूर्नामेंट के बीच में किसी से उनके भविष्य के बारे में बात नहीं करनी है। वह कितने बड़े खिलाड़ी हैं अगर वह समझते हैं तो वह खुद आएंगे और हमसे खुद ही अपने आप बात करेंगे। “

उम्र तो बस एक नंबर है

चेतन शर्मा ने खिलाड़ियों की उम्र पर नहीं बल्कि उनके टैलेंट और फिटनेस पर ज्यादा फोकस किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं अगर आप प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं तो उम्र सिर्फ एक नंबर मात्र है यदि आप प्रदर्शन करने और रन बनाने और प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं तो सिलेक्टर्स अनुभवी खिलाड़ियों को चुनने में ज्यादा खुश होगा।

इन दो खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ चयन की गई टीम में 2 खिलाड़ी ऐसे हैं। जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है आपको बता दें कि इसमें टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रवि अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम है। जिन्हें इन दोनों ही सीरीज में शामिल नहीं किया गया है।

Read More : Sourav Ganguly के राज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे यह 3 खिलाड़ी, रोजर बिन्नी के कार्यकाल में हो सकते हैं बाहर