चेतन शर्मा की जगह लेने की पूरी काबिलयत रखते है ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, नए चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में है सबसे आगे खिलाड़ी
चेतन शर्मा की जगह लेने की पूरी काबिलयत रखते है ये तीन दिग्गज खिलाड़ी, नए चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में है सबसे आगे खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सेमीफाइनल में करारी हार के बाद ही बीसीसीआई ने एक सख्त कदम उठाते हुए सीनियर सेलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर दिया है। दरअसल शुक्रवार की देर रात चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा समेत पूरी सिलेक्शन कमिटी पर बीसीसीआई ने अपनी कैंची चलाई है और बोर्ड ने अब नई सिलेक्टर्स के लिए आवेदन भी मंगवाने शुरू कर दिए हैं। जिसके अंतिम तारीख 28 नवंबर है। चलिए इस कड़ी में आज हम आपको ऐसे तीन पूर्व खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं। जो जल्द ही चेतन शर्मा की जगह सिलेक्शन की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

Read More : Rohit Sharma : टीम इंडिया से बाहर चल रहे इन 3 खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बढ़ाई रोहित की टेंशन

अजीत अगरकर

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत का नाम इस रेस में सबसे आगे है। वह मुंबई के बीच एक सेलेक्शन रह चुके हैं। साल 2017 से साल 2019 तक मुंबई के लिए यह खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी निभा चुका है। ऐसे में सिलेक्शन का अनुभव अजीत के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है। बीसीसीआई के नियम की बात करें तो आवेदन करने वालों को कम से कम सात टेस्ट मैच 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे इंटरनेशनल और 20 प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव होना चाहिए।

अजीत को सन्यास करीब 5 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। ऐसे में बीसीसीआई के सभी नियमों पर यह खिलाड़ी खरे उतरते हैं। साल 2013 में संन्यास ले चुके अजीत ने पहले भी जिम्मेदारी के लिए नामांकन किया था। लेकिन पिछली बार चेतन शर्मा को यह जिम्मेदारी दे दी गई थी।

अतुल वासन

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है अतुल वासन का। चेतन शर्मा की जगह यह बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। बता दें कि इस खिलाड़ी ने पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के लिए चीफ कलेक्टर की भूमिका निभाई है। उन्होंने करीब 4 महीने के लिए इस पद पर सेवाएं भी दी है। ऐसे में उनके पास सिलेक्शन कमेटी में काम करने का एक अच्छा खासा अनुभव है और वह बीसीसीआई के नियमों पर भी पूरी तरह से खड़े होते हैं। खिलाड़ी ने 80 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच के साथ भारत के लिए चार टेस्ट वनडे मुकाबले भी खेले हैं।

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग भी चेतन शर्मा की जगह भारत के चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में शामिल हो चुके हैं। वैसे तो सहवाग के पास अभी तक किसी भी सिलेक्शन कमेटी में काम करने का कुछ खास अनुभव नहीं है। लेकिन वह कई मौकों पर बोर्ड के साथ काम करने की इच्छा भी जता चुके हैं और यह बीसीसीआई के सभी नियमों पर फिट बैठते हैं। क्योंकि उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट 251 वनडे और टी-20 मुकाबले खेले हैं। साल 2015 में भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करने वाले पद के लिए आवेदन भी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Read More : विजय हजारे ट्रॉफी में तिलक वर्मा की तूफानी पारी के आगे उड़ी हिमाचल, ताबड़तोड़ शतक जड़कर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा