ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का हॉर्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। शेन वॉर्न 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, वह थाईलैंड में थे और वही उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। किसी ने नहीं सोचा था कि इतनी कम उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह देंगे।
बता दें कि 19 साल के इंटरनेशनल करियर में गेंद को अपनी अंगुलियों पर नचाने वाले शेन वॉर्न ने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन अब अचानक उनके दुनिया के चले जाने से खेल जगत में शोक की लहर छा गई है।
'Cannot believe it' 💔
'What a legend. What a man. What a cricketer'
'The magic will stay forever'The sporting world is reacting with utter shock and sadness at the tragic death of Shane Warne: https://t.co/OOXLn4YQpl
R.I.P Warney 😢 pic.twitter.com/XIrkopvQln
— Fox Cricket (@FoxCricket) March 4, 2022
वहीं शेन वॉर्न के निधन पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, यकीन नहीं कर सकता। महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे। उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं।
ये भी पढ़ें-बचपन ऐसी दिखती थीं शहनाज गिल, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दिवाने