बांग्लादेश प्रीमियर लीग का हिस्सा बनेगा ये भारतीय खिलाड़ी, भारत को जीता चूका है वर्ल्ड कप का ख़िताब
बांग्लादेश प्रीमियर लीग का हिस्सा बनेगा ये भारतीय खिलाड़ी, भारत को जीता चूका है वर्ल्ड कप का ख़िताब

टीम इंडिया को साल 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद भले ही आईपीएल में अपना करियर नहीं बना पाए हो। लेकिन उन्होंने पूरी दुनिया में खेली जाने वाली कई सारी लीग में अपने पैर जमा लिए हैं। दरअसल आपको बता दें कि इस खिलाड़ी को भारतीय लीग आईपीएल में नहीं बल्कि विदेशी लीग का हिस्सा बनने का मौका मिला है। अब यह उसमें अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

Read More : आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स ने लिया बड़ा फैसला, मयंक अग्रवाल को हटा धवन को दी कप्तानी की गद्दी

बांग्लादेश प्रीमियर में खेलते हुए नजर आएंगे उन्मुक्त चंद

28 साल की उम्र में ही भारतीय टीम से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। जिसके चलते यह खिलाड़ी 2021 में ही भारत को छोड़कर के यूएस चले गए थे। लेकिन आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी को अब आप बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखेंगे। वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में बिग बेस्ट लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं। इसी के साथ उन्मुक्त BBL में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली थी शतकीय पारी

उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था। कप्तान उन्मुक्त चंद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शतक जड़ा था और इनकी शतकीय पारी के दम पर ही टीम खिताब अपने नाम किया था। हालांकि इसके तुरंत बाद ही उनको आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला। यह खिलाड़ी आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

बिग बैश लीग खेलने वाले बने पहले भारतीय

बांग्लादेश के अलावा चंद ऑस्ट्रेलिया की पुरुष बिग बैश लीग खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2021 में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए डेब्यू किया था। हालांकि उनकी टीम लीग में आखिरी स्थान पर थी।

Read More : आईपीएल नहीं बल्कि अब विदेशी लीग खेलते हुए दिखाई देंगे सुरेश रैना, घरेलू क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान