BAN vs AFG: श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी टीम अफगानिस्तान, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
BAN vs AFG: श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी टीम अफगानिस्तान, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

एशिया कप 2022 का टूर्नामेंट जीत के साथ करने वाली टीम अफगानिस्तान का मैच बांग्लादेश के साथ है। यह मैच 30 अगस्त यानी कि मंगलवार के दिन खेला जाएगा। जानकारी की आपको बता दें कि अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका का यह मैच भारतीय समय मुताबिक 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। अफगानिस्तान ने पहला मुकाबला जीत के साथ शुरू किया था। वहीं बांग्लादेश की टीम कल पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत करना चाहेगी।

Read More : एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कोच राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव

श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन

अफगानिस्तान टीम

एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ अगर अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन देखा जाए, तो आपको बता दें कि अफगान टीम के गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है। पहले ही ओवर में दो विकेट झटक कर अफगानी गेंदबाजों ने सबको हैरान कर दिया। कप्तान मोहम्मद नबी के नेतृत्व वाली टीम बांग्लादेश को टूर्नामेंट से हराकर और अपनी मजबूती को बरकरार रखना चाहेगी। वही बांग्लादेश टीम के सीनियर खिलाड़ियों और खास तौर पर बल्लेबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है।

एक नजर पिच रिपोर्ट पर

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

जानकारी कि आपको बता दें कि शारजाह क्रिकेट स्टेडियम हमेशा से ही बल्लेबाजी के लिए अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि पिछले साल इस पर 180 का स्कोर देखा गया था। यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज को सम्मान मदद प्रदान करने का काम करती है। इस मैदान पर अब तक 25 T20 मैच खेले जा चुके हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 बार जीत को अपने नाम किया है। जबकि गेंदबाजी करने वाली टीम में सिर्फ 9 बार ही जीत पाई है।

एक नजर वेदर रिपोर्ट पर

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के दिन मौसम एकदम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शारजाह में रात का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। बारिश के कोई भी संभावना नहीं है वही हवा की औसत गति 28 किमी प्रति घंटा है। जबकि आद्रता आर्द्रता 37 रहने की उम्मीद है।

Read More : एशिया कप 2022 में एक भी मैच भी का हिस्सा नहीं होंगे ये 3 खिलाड़ी, शानदार फॉर्म के बाद भी नहीं मिलेगी जगह