भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पांच दिवसीय इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अभी इसी बीच सीरीज का दूसरा मैच 12 जून को खेला जाएगा । हालांकि इस सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे चल रही है। पिछले मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज फ्लॉप दिखाई दिए हैं। ऐसे में इंडियन टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कई सारे सवाल उठाए हैं।
आवेश खान पर उठे सवाल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम का जो पहला मैच हुआ था। उसमे आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन आईपीएल के मुकाबले आवेश खान का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी खराब था। जिसकी वजह से पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने उनके ऊपर कई सारे सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि आवेश खान का लक्ष्य केवल आईपीएल में खेलना नहीं होना चाहिए।
वर्ल्ड कप होना चाहिए लक्ष्य

इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आवेश खान पर यह भी कहा है कि आवेश खान के पास बहुत ज्यादा टैलेंट है। उनके पास वह गति है। जो एक खिलाड़ी के पास होनी चाहिए। मुश्किल ओवरों में सीखने के लिए बड़ा दिल होना चाहिए। लेकिन मैंने हर मैच में और बेहतर होते हुए देखना चाहता हूं। वे एक युवा गेंदबाज हैं, उनका लक्ष्य केवल आईपीएल नहीं होना चाहिए बल्कि T20 वर्ल्ड कप इस खिलाड़ी का लक्ष्य होना चाहिए उनके पास वह बेहतरीन ले है जो एक गेंदबाज के पास होनी चाहिए।
टीम इंडिया में मिल चुके हैं 3 मौके

आपको बता दें कि आवेश खान को अभी तक टीम इंडिया ने 3 मैच खेलने का मौका दिया है। इन मैचों के दौरान इस खिलाड़ी ने केवल 2 विकेट ही हासिल की है। अफ्रिका के खिलाफ पहले टी-20 में उन्होंने चार ओवर में 35 रन के नुकसान पर एक भी विकेट नहीं लिया था। मगर बात आईपीएल में राजस्थान के प्रदर्शन की करें तो इस दौरान उन्होंने 13 मैच खेलते हुए 18 विकेट चटकाए थे।