Asia Cup 2022: रविंद्र जडेजा की जगह यह 3 खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन बना सकते है अपनी जगह
Asia Cup 2022: रविंद्र जडेजा की जगह यह 3 खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन बना सकते है अपनी जगह

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो गए हैं दरअसल टीम इंडिया क्रिकेट बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फिलहाल वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है।

हालाकिं रविंद्र जडेजा के टीम से बाहर होते ही सवाल उठने लगे हैं कि अब इस बीच टूर्नामेंट में कौन से खिलाड़ी उनकी जगह लेगा। तो चलिए आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जो आने वाले मैच में जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

Read More : थम नहीं रहा है रविंद्र जडेजा और CSK का विवाद, अगले साल सीएसके की नहीं बल्कि इस टीम की जर्सी पहनेगा ये खिलाड़ी

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षर पटेल कहता है। जो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जडेजा की जगह ले सकते हैं। अक्षर को एशिया कप में स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर रखा गया था। लेकिन बोर्ड की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि उन्हें अब उनको टीम की स्क्वार्ड में शामिल कर लिया गया है हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन मौका देंगे या नहीं किय कहना काफी मुश्किल है। इस समय वह काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अक्षर पटेल ने कमाल का प्रदर्शन दिया था। इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में खिलाड़ी का नाम टॉप पर आता है। जिन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में 20 खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन दिया था।

वहीं दूसरे वनडे मैच में खिलाड़ी ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। आपको बता दें कि इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अक्षर पटेल ने 17 मैचों में 19 विकेट जबकि बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 64 उन का बेस्ट स्कोर रहा है।

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है रविचंद्रन अश्विन का जो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जडेजा की जगह लेने के लिए पूरी तरह से हकदार माने जाते हैं। दीपक एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा है और उन्हें कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल कर सकते हैं। क्योंकि वह एक मैच विनर खिलाड़ी है।

लेकिन अश्विन की प्लेइंग इलेवन में आ जाने से स्पिनर गेंदबाज को मजबूती मिलेगी। क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। हालांकि इस खिलाड़ी के टीम में आ जाने के बाद तीन गुना टीम को मजबूती मिलेगी। बल्कि चहल को भी इनका साथ मिलेगा। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने खूब गदर काटा था।

आपको बता दें किस खिलाड़ी के प्रदर्शन किया कर बात करें तो तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने इस साल कुल 9 मुकाबले खेले हैं। और इस दौरान उनका 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 213 रन बनाए। जिसमें इनका सबसे बेस्ट स्कोर
61 रनों का रहा है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस खिलाड़ी के प्लेइंग इलेवन में आ जाने से भारत को मजबूती मिलने वाली है।

दीपक हुड्डा

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है दीपक हुड्डा का। जो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जडेजा की जगह ले सकते हैं। दीपक एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा है और उन्हें कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जा सकता है। क्योंकि ये खिलाड़ी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए बेहतर साबित होते हैं।

यहां तक कि दीपक ओपन भी कर सकते हैं जबकि गेंदबाजी करते हुए या खिलाड़ी विकेट भी निकाल लेते हैं

अगर खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस साल 20 मुकाबले खेले हैं और 274 रन बनाए हैं जबकि तीन पारियों में उन्होंने गेंदबाजी का भी मौका मिला है। लेकिन वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए साथ ही वह T20 में भी शतक जड़ चुके हैं। वहीं वनडे में अब तक 3 विकेट चटकाने के साथ-सथ 141 रन भी बना चुके हैं।

Read More : ऋषभ पंत ने जड़ा छक्का तो भड़क उठे दीपक चाहर, 1 ओवर की जंग लड़ते दिखे ये खिलाड़ी