Umran malik
Umran malik

एक भारतीय और युवा क्रिकेटर उमरान मलिक (Umran Malik) का जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। बचपन से ही क्रिकेटर बनने की इच्छा रखने वाले उमरान वाले 17 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर चुके थे। उमरान मलिक की प्रतिभा को निखारने का श्रेय उनके कोच रणधीर सिंह मिन्हास को जाता है। जिसके बाद से उमरान मलिक के अंदर काफी चेंजमेंट देखने को मिले, उनके द्वारा अंडर-19 क्रिकेट भी खेला गया।

आईपीएल के दौरान साल 2021 में इनका चयन हुआ था। आईपीएल की तरफ से हैदराबाद टीम से खेलने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) का अभी तक भारतीय टीम में चयन नहीं हो सका है।

बचपन से ही क्रिकेटर बनने की थी इच्छा

श्रीनगर में रहने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) ने 16 साल की अवस्था में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। क्योंकि बचपन से ही इन्हें क्रिकेटर बनने की इच्छा थी, और 17 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू भी कर दिया था। बचपन से ही उमरान मलिक को क्रिकेट का वातावरण मिल गया था। बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौकीन उमरान मलिक मुजफ्फरनगर में रहते थे, और क्रिकेट खेलने के लिए अपने पास के मैदान में जाया करते थे।

उनके माता-पिता द्वारा क्रिकेट में उनका बहुत अधिक सहयोग भी किया गया। मार्च में आईपीएल करियर में पदार्पण करने वाले उमरान मलिक आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेले थे। आईपीएल के दौरान यह तेज गेंदबाज सबसे तेज 150 किलोमीटर/ घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर इतिहास रचने में कामयाब रहा। भारत के कई बड़े क्रिकेटरों द्वारा भी उमरान मलिक की प्रशंसा की गई है। अभी तक भारतीय टीम में उमरान मलिक (Umran Malik) का चयन नहीं हो सका है।

बला की खूबसूरत है इनकी बहन

उमरान मलिक एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता का नाम अब्दुल रशीद है, जोकि एक फल विक्रेता है। इसके अतिरिक्त उमरान के दो बहने भी हैं, जिनमें से एक बड़ी और एक छोटी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान ने इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखते हैं। आईपीएल इतिहास में उमरान मलिक (Umran Malik) सबसे अधिक तेज बॉल डिलीवरी करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं इस दौरान 157 किलोमीटर प्रति घंटा उनकी स्पीड है।

आईपीएल मैच के दौरान उमरान 2 बार से अधिक 151 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकने में कामयाब रहे। उमरान मलिक की बहन शहनाज मलिक देखने में बला की खूबसूरत है। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। उमरान मलिक और उनका परिवार जम्मू कश्मीर से संबंध रखते हैं।

Read Also:-जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी की टी20 वर्ल्ड कप टीम में हुई एंट्री, सिराज-शार्दुल भी होंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना