आरसीबी में हुई एबी डिविलियर्स की वापसी, सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट ने शेयर किया पोस्ट
आरसीबी में हुई एबी डिविलियर्स की वापसी, सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट ने शेयर किया पोस्ट

आरसीबी: मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया हो। लेकिन उनका दिल आज भी क्रिकेट खेलने का करता है वह अपने आप को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते हैं तभी तो वह अक्सर क्रिकेट के संबंध में जब भी कोई बात चल रही होती है तो उस पर कोई ना कोई राय रखते हुए जरूर नजर आते हैं। वह सब खिलाड़ियों को टिप्स भी देते हैं और उनको मोटिवेट भी करते हैं अब हाल ही में उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो कि आईपीएल के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

Read More : ये हैं क्रिकेट की दुनिया के 4 सबसे शरीफ खिलाड़ी, जिन्होंने कभी भी मैदान में नहीं की गाली-गलौच

टि्वटर हैंडल पर मिली जानकारी

जानकारी के लिए बता दें कि इस खिलाड़ी ने अपनी आईपीएल टीम आरसीबी को पिछले साल ही अलविदा कहा था जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह टीम में बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि किसी बड़ी भूमिका को निभाते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन वही इन सब के बीच में आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल इस बात की घोषणा की गई है जिसमें लिखा है कि

“इस दिन पिछले साल, वह शख्स जिसने लाखों क्रिकेट प्रशंसकों को खुशियां दी, हमारे पसंदीदा सुपर हीरो, एबी डिविलियर्स क्रिकेट के सभी रूपों से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। लेकिन, वह जल्द ही बेंगलुरु वापस आएंगे।”

अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है यह खिलाड़ी

मैदान में चौकों छक्कों की बारिश करने वाले ये खिलाड़ी अपनी अतरंगी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। खिलाड़ी ने क्रिकेट के एक प्रारूप को नहीं बल्कि तीनों ही प्रारूपों में शानदार बल्लेबाजी की है वनडे क्रिकेट मैच खिलाड़ी ने सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। एबी डिविलीयर्स अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं।

साउथ अफ्रीका के इस तूफानी बल्लेबाज ने अपने करियर में वह मुकाम हासिल किया है। हालांकि कुछ दिनों पहले इस खिलाड़ी को भारत की गलियों में भी देखा गया था वहीं यह भी वर्ल्ड में पॉपुलर है उनकी बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है उनकी बल्लेबाजी देख फैंस के अंदर एक अलग ही उम्मीद दिखाई पड़ती है।

आईपीएल के करियर पर

बात अगर एक खिलाड़ी के आईपीएल के करियर की करें तो आपको बता दें कि ये खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं उन्होंने टीम के लिए अभी तक 184 मुकाबले खेलते हुए 170 पारियों में 5162 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 40 अर्धशतकीय पारी और तीन शतकीय पारी भी देखने को मिली है हालांकि आरसीबी के फैंस को विराट कोहली के साथ उनकी जोड़ी बेहद पसंद आती है।

Read More : टीम इंडिया को 8वीं बार एशिया कप जीता सकते हैं ये 3 फौलादी खिलाड़ी, नाम सुनकर विरोधी टीम के हौसलें होंगे पस्त