आईपीएल का सीजन हाल ही में खत्म हुआ है और कुछ दिन के ब्रेक के बाद भारत की टीम साउथ अफ्रीका के साथ 9 जून को 5:00 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। आपको बता दें कि यह सीरीज दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेली जाएगी और इस सीरीज में बड़े दिग्गज खिलाड़ियों आराम देने के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसको लेकर कई सारे ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है। जो अपनी अपनी राय रख रहे हैं। वैसे मैं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने T20 सीरीज को लेकर एक भविष्यवाणी कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि कौन सी टीम इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा सकती है।
लोकेश राहुल और डिकॉक को बताया टॉप स्कोरर

आकाश चोपड़ा ने अपनी इस वीडियो में इस बात का खुलासा किया है कि सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और भारत के लिए केएल राहुल टॉप स्कोरर साबित होने वाले हैं। इतना ही नहीं आकाश चोपड़ा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी बताया कि इन दोनों बल्लेबाजों के लिए यह सीरीज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यह दोनों ही खिलाड़ी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए ओपनिंग कर चुके हैं।
रबाडा ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट

इसी के साथ आकाश चोपड़ा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी बताया कि टी-20 सीरीज में कगिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब हो सकते हैं। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ अभी तक 4 विकेट लिए हैं। इसी के साथ आकाश चोपड़ा ने इस बात को भी बताया है कि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीरीज में कम से कम मैन ऑफ द मैच तो जरूर बनेंगे।
भारतीय टीम को मिलेगी कितने रनों के साथ कामयाबी

आकाश चोपड़ा ने अपनी भविष्यवाणी में इस बात को बताया है कि कौन सी टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज का खिताब अपने नाम करेगी आकाश चोपड़ा मानते हैं कि भारत को इस सीरीज में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्हें इस सीरीज में काफी ज्यादा मशक्कत भी करनी पड़ेगी। लेकिन भारतीय टीम सीरीज में 3-2 के साथ जीत हासिल कर सकती है।