World Cup की हार समेत 5 बड़े कारण, लगातार मनमानी चला रहे Chetan Sharma हुए बर्खास्त
World Cup की हार समेत 5 बड़े कारण, लगातार मनमानी चला रहे Chetan Sharma हुए बर्खास्त

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए Chetan Sharma की अगुवाई वाली 4 सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया। T20 World Cup से पहले ही कुछ ऐसी खबरें सुनाई दे रही थी, कि चेतन शर्मा की कुर्सी छिन सकती है। लेकिन अब इस पर बीसीसीआई की पुख्ता मुहर लग चुकी है।

साल 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन चेतन शर्मा के कार्यकाल के दौरान बहुत ही निराशाजनक रहा। जिसके चलते BCCI पर तलवार लटकना तंय था। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं, ऐसे 5 बड़े कारणों के विषय में जिनके चलते शुक्रवार को BCCI द्वारा यह कड़ा फैसला लिया गया।

टीम के प्रदर्शन के ग्राफ में आई गिरावट

लगातार कई बड़े टूर्नामेंट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के चलते आखिरकार शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा कड़ा फैसला लेते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली 4 सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया। इसके पीछे का मुख्य कारण उनके कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया के प्रदर्शन में आई भारी गिरावट बताया जा रहा है। उनके कार्यकाल में एक आईसीसी इवेंट तक भारतीय टीम नहीं जीत सकी। शुक्रवार को नई चयन समिति के लिए पांच राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए आवेदन किए गए हैं।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली शिकस्त

ICC इवेंट के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। जिसके चलते BCCI को फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा। पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

लीग स्टेज से भी हुई बाहर

श्रीलंका में आर्थिक तंगी के कारण एशिया कप 2022 का आयोजन इस साल यूएई में किया गया जहां टीम इंडिया कुछ भी खास करने में नाकाम रही और उसका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा क्योंकि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान ही एशिया कप में भी लीग स्टेज से बाहर हो गई थी।

T20 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल में मिली शिकस्त

चेतन शर्मा के कार्यकाल के दौरान ही साल 2021 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में भारतीय टीम पहुंचने में नाकाम रही। वहीं इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से मिली हार के बाद भी टीम इंडिया को बाहर होना पड़ा। जबकि वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार टीम इंडिया मानी जा रही थी। लेकिन गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी और केएल राहुल की खराब फॉर्म के चलते रोहित का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

टीम इंडिया में हुई उथल-पुथल

टीम इंडिया में पिछले कुछ सालों के दौरान काफी उथल-पुथल नजर आई। बीसीसीआई ने प्रत्येक सीरीज के दौरान इस साल एक अलग कप्तान को मैदान में उतारना उचित समझा, जबकि इस फैसले की कटु आलोचना भी की गई। इससे पहले विराट कोहली ने भी वर्ल्ड कप में मिली हार के कारण ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। उसके बाद रोहित शर्मा कप्तान बनाए गए, फिर फिटनेस को लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और चेतन शर्मा विवादों के घेरे में नजर आए।

Read Also:-आरसीबी में हुई एबी डिविलियर्स की वापसी, सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट ने शेयर किया पोस्ट