T20 World Cup में अगर न शामिल होते यह तीन खिलाड़ी,तो भी टीम इंडिया पर ना होता कोई असर
T20 World Cup में अगर न शामिल होते यह 3 खिलाड़ी, तो भी टीम इंडिया पर ना होता कोई असर

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में T20 World Cup 2022 का आगाज हो रहा है। जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का एकमात्र उद्देश्य टी20 वर्ल्ड कप के दौरान धुआंधार प्रदर्शन कर जीत हासिल करना होगा। अगर टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड पर नजर डाली जाए, तो कहा जा सकता है कि अगर टीम इंडिया में यह तीन खिलाड़ी ना भी शामिल हो किए जाते, तो भी टीम पर किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ सकता था।

दीपक हुड्डा

जहां विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधर खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग निश्चित है। वहीं दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी का वर्ल्ड कप 2022 के दौरान एक भी मैच खेल पाना तकरीबन नामुमकिन नजर आ रहा है। ऐसी स्थिति में अगर कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में दीपक हुड्डा को शामिल न भी किया जाता, तब भी टीम पर किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ता।

आर अश्विन

जहां रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी लगातार टी20 में खेलते नजर आते हैं। उनके ऊपर टीम इंडिया द्वारा आर अश्विन को जोड़ दिया गया है। अब प्रश्न यह उठता है, कि अक्षर पटेल और युज़वेंद्र चहल जैसे धुआंधार खिलाड़ियों के होते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की प्लेइंग इलेवन में आश्विन का जगह बना पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

हर्षल पटेल

बहुत ही तेज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हर्षल पटेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में तो हर्षल पटेल की जमकर सुताई की ही जाती है। तेज टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान हर्षल पटेल द्वारा 9.2 की इकोनॉमी से 26 विकेट लिए गए। रोहित शर्मा एंड मैनेजमेंट द्वारा हर्षल पटेल के रिप्लेस पर किसी अन्य गेंदबाज पर भरोसा जताया जा सकता है।

Read Also:-बाबर आजम ने रचा इतिहास तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने एशिया के पहले बल्लेबाज