ये 3 मुख्य खिलाड़ी जो चोटिल होने की वजह से IPL 2022 के साथ-साथ T20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर
ये तीन मुख्य खिलाड़ी जो चोटिल होने की वजह से IPL 2022 के साथ-साथ T20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर

T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज से हो चुकी है। T20 फॉर्मेट के इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर हो रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट का समापन 13 नवंबर को मेलबर्न में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। हालांकि सुपर 12 चरण में हुए चार स्थानों को हासिल करने के लिए श्रीलंका नाम इंडिया यूएई मामले वेस्टइंडीज आयरलैंड स्कोर इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।

सुपर 12 स्टेज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होने वाली है। जिसकी शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी। ये टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। सभी 16 टीमों के मुख्य खिलाड़ी टीम के स्कोर के साथ-साथ रिज़र्व खिलाड़ियों में भी शामिल किए गए हैं।

हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कई टीमों के खिलाड़ियों को चोट का सामना करना पड़ा था और इस बार इवेंट का हिस्सा बनने से भी वह चूक गए हैं ऐसे में आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं। जो आईपीएल के इस सीजन में भी चोट की वजह से बाहर थे और T20 वर्ल्ड कप में भी वह चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं।

जोफ्रा आर्चर

आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को 8 करोड़ देकर अपने खेमे में शामिल किया था और जो सीजन के शुरू होने से पहले ही कोहनी की चोट से उबर रहे थे और वह काउंटी क्रिकेट के जरिए मैदान में वापसी भी करना चाहते थे। यही वजह थी कि यह खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में मुंबई के लिए कोई भी मैच नहीं खेल पाए थे।

आईपीएल सीजन के तुरंत बाद, उन्होंने वापसी के लिए अभ्यास मैच शुरू किए दुर्भाग्य से उसी दौरान और की दाईं कोहनी में फैक्चर हो गया। जिसकी वजह से उन्हें कई महीनों तक मैदान से दूर रहना पड़ा और इसी वजह से T20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका भी खिलाड़ी के हाथ से निकल गया।

Read More : T20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने बनाई ये खास रील, प्यार न करने की दी हिदायत

रविंद्र जडेजा

jadeja

टीम के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक जडेजा इस बार T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर है। जडेजा हाल ही में संपन्न हुई एशिया कप के दौरान सिर्फ दो ही मैच खेल पाए थे। इसके बाद उनके बाएं हाथ में एक एडवेंचर एक्टिविटी के दौरान चोट लग गई। जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप के साथ सा T20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा। आपको बता दें कि जडेजा 2022 में सीएसके की तरफ से सिर्फ 10 मुकाबले ही खेल पाए थे और पसलियों में चोट लगने की वजह से वह आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

दीपक चाहर

आईपीएल 2022 में दीपक को सीएसके ने 14 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन NCA में चोट से उबरते हुए उनकी पीठ में जकड़न आ गई। हालांकि बाद में स्कैन से पता चला कि उनकी चोट गंभीर है और चाहर को करीब 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। आईपीएल 2022 में दीपक कोई मैच खेले बिना पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि बात अगर T20 मेगा इवेंट की करें तो वह अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से वो T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप की टीम पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने कसा तंज, “अब सवाल मत करो……