lrani Trophy में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन तीन खिलाड़ियों को जल्द ही मिल सकती है भारतीय टीम में जगह
lrani Trophy में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन 3 खिलाड़ियों को जल्द ही मिल सकती है भारतीय टीम में जगह

lrani Trophy: हर क्रिकेटर का सपना होता है कि एक न एक दिन वह अपनी राष्ट्रीय टीम में खेले और उसके लिए वह जीतोड़ मेहनत भी करता है। जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि भारतीय टीम में ऐसे बहुत से खिलाड़ी आए और गए जिन्होंने अपनी मेहनत की दम पर टीम में अपनी जगह बनाई और भारतीय क्रिकेट को एक नई पहचान हासिल करवाई।

राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना कोई आसान काम नहीं होता इसके लिए खिलाड़ियों को कई सालों तक जमकर मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर कहीं उन्हें सफलता हासिल होती है। ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ईरानी ट्रॉफी के दौरान शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की दावेदारी पेश करी।

सरफराज खान

घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान इस सूची में पहले स्थान पर आते है। आपको बता दें कि सरफराज खान द्वारा हाल ही में दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए ताबड़तोड़ 127 रनों की नाबाद पारी खेली गई और इसके बाद अब उन्होंने ईरानी ट्रॉफी में भी अपना जलवा दिखाया है।

रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 178 गेंदों पर 20 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 138 रन जड़े और इस समय भारतीय टीम की स्थिति काफी खराब थी, टीम मात्र 18 रन पर अपने 3 विकेट खो चुकी थी। सरफराज खान जिस प्रकार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते देखे गए उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो जल्द ही इस धुरंधर खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

कुलदीप सेन

घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले कुलदीप सेन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शामिल हैं। भारतीय टीम में एशिया कप 2022 के दौरान नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल किए जाने वाले कुलदीप 2022 राजस्थान रॉयल्स द्वारा नीलामी के दौरान 20 लाख की बेस प्राइस पर खरीदे गए। जिसके चलते यह खिलाड़ी अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के भी छक्के छुड़ाने में कामयाब रहा।

उनके द्वारा 7 मैचों में 8 विकेट हासिल किए गए, कुलदीप ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ ईरानी ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कुलदीप ईरानी कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अपनी गति और बाउंसर के चलते सौराष्ट्र के आखिरी 2 विकेट भी चटकाए में कामयाब रहे।

इन्हीं कारणों के चलते रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए पारी में 94 रनों पर 5 विकेट और मैच के दौरान कुल 8 विकेट लेकर यह टीम 29वीं बार ईरानी कप हासिल करने में कामयाब रही। वहीं पहली पारी के दौरान यह गेंदबाज 5 विकेट अपने नाम कर सका। इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है, कि बहुत ही जल्द यह खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल हो सकता है।

सौरभ कुमार

घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे सौरभ कुमार इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। अभी हाल ही में खेली गई न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच के दौरान यह खिलाड़ी 5 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहा‌ और उसके बाद अब ईरानी ट्रॉफी में भी यह खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते धमाल मचा रहा है।

सौरभ ने पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ 78 गेंदों में 10 चौकों की सहायता से 55 रन बनाए, जबकि उनके द्वारा गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट भी अपने नाम किए जा सके। इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है, कि बहुत जल्द ही इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

Read Also:-HBD : गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक, जब एक ही पारी में लगाएं थे एक के बाद एक 26 चौके