Indian Team के इन तीन मौजूदा खिलाड़ियों को नहीं मिल सकी कप्तानी
Indian Team के इन 3 मौजूदा खिलाड़ियों को नहीं मिल सकी कप्तानी, टीम के बन चुके थे दिग्गज

शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट के दौरान Indian Team का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ भारतीय टीम में अच्छे टेस्ट खिलाड़ियों की एंट्री होने लगी जिससे कि प्रदर्शन भी बहुत बेहतरीन होने लगा। भारतीय टीम के इस बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए टीम के कप्तान को भी श्रेय दिया जाना चाहिए।

भारतीय टीम में ऐसे कई कप्तान रहे जिनके द्वारा टेस्ट क्रिकेट में टीम के उम्दा प्रदर्शन मैं अपनी नेतृत्व क्षमता का विशेष योगदान दिया गया। भारतीय टीम के इन कप्तानों के चलते टीम की प्रगति में भी वृद्धि नजर आई। मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी द्वारा भारतीय टीम में अपनी कप्तानी के दम पर टीम में शानदार प्रदर्शन की इबारत लिखी गई।

दर्शकों के द्वारा भी सफलता प्राप्त करने वाली टीम को बहुत अधिक पसंद किया जाता है। कई बार तो ऐसा सामने आता है कि टीम में बेहतरीन खेल दिखाने वाला सीनियर खिलाड़ी को कप्तानी करने का मौका मिल जाता है इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण अनिल कुंबले हैं। भारतीय टीम में ऐसा कई बार नजर आया जब बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में कप्तानी करने का मौका नहीं मिल सका इसके जरिए हम आपको ऐसे तीन मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें अब तक कप्तानी करने का चांस नहीं मिल सका है।

इशांत शर्मा

साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले इशांत शर्मा का प्रदर्शन गेंदबाजी के दौरान काफी अच्छा रहा है। लेकिन सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद भी कप्तानी करने का उन्हें चांस नहीं मिल सका है। अब तक इशांत शर्मा द्वारा 105 टेस्ट मैच खेलते हुए 311 विकेट हासिल किए गए हैं। 11 बार 5 और एक बार 10 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा द्वारा कई बार घातक गेंदबाजी भी की जा चुकी है, लेकिन अब यह घातक गेंदबाज टीम से बाहर है।

रविचंद्रन अश्विन

यह ऑलराउंडर खिलाड़ी बहुत ही कम समय में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने में कामयाब रहा। भारतीय टीम में 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन को टेस्ट प्रारूप में कप्तान बनने का चांस नहीं मिल सका आश्विन अब तक 29 71 रन बनाने के साथ-साथ 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट भी चटकने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उनके नाम पांच टेस्ट शतक भी दर्ज हैं उनके द्वारा वनडे में 113 और टी20 ने 62 मैच खेले गए हैं।

चेतेश्वर पुजारा

भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में टेस्ट डेब्यू किया गया था तब से लेकर अब तक यह खिलाड़ी 96 मैच खेलने में कामयाब रहा इसके साथ उनके द्वारा 6792 रन भी बनाए गए उनके नाम 18 शतक भी दर्ज है और नाबाद 206 रन पुजारा का उच्चतम स्कोर है पुजारा का बल्लेबाजी औसत टेस्ट क्रिकेट के दौरान तकरीबन 44 का है।

Read Also:-IND vs SA: टी20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम की हुई भविष्यवाणी, वीरेंद्र सहवाग ने किया नाम का खुलासा