IND vs SA T20Is: टीम इंडिया के इन 5 बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ठोके है ज्यादा T20I रन
IND vs SA T20Is: टीम इंडिया के इन बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ठोके है ज्यादा T20I रन

ऑस्ट्रेलिया के साथ ही टी -20 सीरीज खत्म करने के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने का है। जो कि 28 सितंबर से शुरू हो रही है। ऐसे में आज हम आपको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज T20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज वर्क के बारे में बताते हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रोहित शर्मा का। जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा T20 रन बनाने के मामले में सब को पिछाड़ा हुआ है आपको बता दें कि इन्होंने 12 पारियों में 32.90 के बल्लेबाजी औसत के साथ 134.07 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं रोहित शर्मा इनके खिलाफ एक शतक लगा चुके हैं।

Read More : युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर धनश्री पर लुटाया प्यार शेयर किया ये खूबसूरत सा वीडियो, कैप्शन ने जीत लिया दिल

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है क्रिकेट से संन्यास ले चुके सुरेश रैना का। जो प्रोटियाज के खिलाफ दूसरे सबसे सफल T20 बल्लेबाज है। रैना ने 11 पारियों में 35.90 की बल्लेबाजी औसत से 148 के स्ट्राइक रेट के साथ 339 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने अभी एक शतक जड़ा है।

virat kohli

इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है विराट कोहली का कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 T20 पारियां खेलते हुए 254 रन बनाए हैं इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 36 .28 स्ट्राइक रेट के साथ 134 .39 का रहा है

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे सबसे सफल भारतीय T20 बल्लेबाज शिखर धवन है। धवन ने 7 पारियां खेलते हुए 32 .28 की बल्लेबाजी औसत से 141.1 के स्ट्राइक रेट के साथ 233 रन बनाए हैं।

इस लिस्ट में सबसे आखरी नाम आता है युवा खिलाड़ी इशान किशन का। जिन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ पांच पारियों में 40 .20 की बल्लेबाजी औसत से 150.36 विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ में 206 रन बनाए हैं।

Read More : IND vs ZIM: ईशान किशन ने जल्दबाजी में फेंका ऐसा थ्रो, गुस्साएं अक्षर पटेल ने मैदान में दिखाई आखें