आईसीसी
आईसीसी ने जारी की T20 ओपनिंग जोड़ी लिस्ट, पहले नंबर पर काबिज है पकिस्तान के बाबर-रिजवान तो वहीं रोहित और राहुल को दी ये जगह

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली टॉप जोड़ियों की लिस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी कि आईसीसी ने जारी कर दी है। इस लिस्ट में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल रोहित शर्मा को दूसरे नंबर पर रखा गया है। तो वही पहले नंबर पर पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी यानी कि मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम काबिज है। वही एमआरएफ टायर की बल्लेबाजी रैंकिंग पिछले प्रदर्शन हाल के फॉर्म को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप की ओपनिंग पार्टनरशिप को किया गया है।

आईसीसी के लिस्ट में टॉप पर काबिज है बाबर और रिजवान

babar aazam

इस लिस्ट में सबसे पहले पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी को जगह दी गई है। क्योंकि उन्होंने T20 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इन्हीं दोनों के प्रदर्शन के बदौलत पाकिस्तान टीम एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर पाई थी। हालांकि पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल से बाहर हो गई है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उसे सीरीज भी गंवानी पड़ी थी। पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और पाकिस्तान को इसका खिताब भी दिलवाया था।

Read More : टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है ये खिलाड़ी, अकेले मैच जिताने का रखता है दम

एक नजर दोनों ही खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पर

बाबर आजम

आईसीसी T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 3
करियर औसत / स्ट्राइक रेट: 43.41 / 130.03
लेटेस्ट T20I स्कोर: 4, 87*, 9, 36, 8

मोहम्मद रिजवान

आईसीसी T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 1
करियर औसत / स्ट्राइक रेट: 52.53 / 128.57
लेटेस्ट T20I स्कोर: 1, 63, 88, 8, 88*

दूसरे नंबर पर टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को मिली जगह

वही प्रेस में दूसरे नंबर पर भारत की सलामी जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा को दी गई है। जो 5 साल से ज्यादा समय तक एक ही जोड़ी के रूप में कार्य कर रहे हैं हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि जोड़ी पिछले साल T20 वर्ल्ड कप की बुरी यादों को पीछे छोड़ने में यकीनन कामयाब रहेगी और इस साल अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाएगी। रोहित शर्मा के पास सबसे बड़ा स्कोर करने की क्षमता है साथ ही इस बार वह कप्तान की भूमिका निभाते हुए भी नजर आएंगे।

एक नजर दोनों ही खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पर

केएल राहुल

आईसीसी T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 14
करियार औसत / strike rate: 39.57 / 140.40
लेटेस्ट T20I स्कोर: 57, 51*, 1, 10, 55

रोहित शर्मा

आईसीसी T20I बल्लेबाजी रैंकिंग: 16
कैरियर औसत / strike rate: 31.94 / 140.59
लेटेस्ट T20I स्कोर: 0, 43, 0, 17, 46

Read More : रोहित शर्मा अगर वर्ल्ड कप में हासिल करना चाहते है जीत, तो 10 अक्टूबर से पहले करें इन 3 खिलाडियों को टीम से बाहर