बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री सिंगर सबा आजाद पिछले काफी समय से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी बाजार को गर्म कर रही हैं। अब ऐसे में एक बार फिर से इन दोनों का रिश्ता सुर्खियों में आ गया है। जी हां आपको बता दें कि सबा ने एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया था। और इसी के साथ उन्होंने इस बात का भी अनाउंसमेंट किया है कि अप्रवासी भारतीयों पर आधारित फिल्म हैं। हालाकिं इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन ने उन्हें काफी सारी शुभकामनाएं दी हैं।
फिल्म में होगी यह स्टार कास्ट
आपको बता दें कि अभिनेत्री सबा आजाद ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कैप्शन में लिखा है। मेरा अगला प्रोजेक्ट इन जेम लोगों के साथ है. आज हम वैरायटी का हिस्सा बने हैं। सबा आजाद, नमित दास, गीतांजलि कुलकर्णी, रुमाना, हम सभी ‘मिनिमम’ का हिस्सा होने वाले हैं। बेलजियम के शर्णार्थी इंडियन ड्रामा पर यह आधारित है. इसे प्लटून वन फिल्म्स और इलानार फिल्म्स दोनों मिलकर प्रोड्यूस करेंगे
हालाकी सबा आजाद की इस पोस्ट पर रितिक रोशन ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है हे यू गोना किल दिस आई आई। ऋतिक के इस कमेंट पर अभिनेत्री ने जवाब देते हुए लिखा है। “हा हा, फिंगर्स क्रॉस्ड मॉन अमॉर (मेरे प्यार)
Read More – https://bharatkasach.com/entertainment/neetu-kapoor-angry-reaction-alia/
दोनों कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सबा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि ये खबरें काफी समय पहले से आ रही है कि दोनों को कई बार एक साथ एक जगह देखा जाता है। इतना ही नहीं पिछले कुछ महीनों की शुरुआत में यह दोनों डिनर डेट पर एक साथ देखे जाते थे। हालांकि अब ऋतिक सबा के परिवार के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं यह दोनों एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते हुए भी दिखाई देते हैं।
Read More – https://bharatkasach.com/entertainment/hrithik-to-join-kgf3-star-cast/