अपनी कॉमेडी से पूरी दुनिया को गुदगुदाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह क्यूट से बच्चे की मां बन गई हैं। आपको बता दें कि भारती ने 3 अप्रैल को अपने बच्चे को जन्म दिया था। हालांकि इन दिनों भारती सिंह अपने काम के साथ-साथ मां बनने का सुख भी पूरी तरीके से इंजॉय कर रही हैं। आपको बता दें कॉमेडियन भारती के बेबी ब्वॉय का 1 मंथ पूरा हो चुका है। हालांकि उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने बेटे के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने अपने बेटे का 1 मंथ बर्थडे भी सेलिब्रेट किया।
बेटे की झलक देखने को बेताब है फैन्स

http://https://twitter.com/viralbhayani77/status/1511972499780608001?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1511972499780608001%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.patrika.com%2Ftv-news%2Fbharti-singh-named-her-son-gola-7518110%2F
सोशल मीडिया पर कॉमेडियन भारती सिंह के फैंस उनके बेटे की झलक देखने के साथ-साथ उसके नाम को लेकर भी काफी ज्यादा उत्साहित है। उनके फैंस उनके बेटे का नाम भी जानना चाहते हैं। अभी तक भारती ने अपने बेटे का कोई भी नाम नहीं रखा है लेकिन वह प्यार से उसे एक नाम से बुलाते हैं।
इस नाम से अपने बेटे को बुलाती है भारती
सोशल मीडिया पर सभी फैंस भारती सिंह के बेटे का नाम जानना चाहते हैं। तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक तो उन्होंने अपने बेटे का कोई नाम नहीं रखा है। लेकिन वह अपने बेटे को प्यार से गोला कह कर बुलाती हैं. भारती सिंह के ज्यादातर वीडियो में वह यही कहती हुई दिखाई देती हैं. भारती इन दिनों अपने मदरहुड को काफी ज्यादा इंजॉय कर रही हैं लेकिन उनके पति हर्ष अपना पूरा फोकस काम पर दे रहे हैं।
गोलू मोलू सा है मेरा बेटा
इतना ही नहीं इसके अलावा भारती सिंह ने अपने फैंस के साथ इस बात को भी साझा किया है कि उनका बेटा बिल्कुल उन पर गया है वह बिल्कुल गोलू मोलू है इसी वजह से हम दोनों ने इसका नाम प्यार से गोला रखा है हालांकि इतना ही नहीं उन्होंने इसके साथ ही यह भी बताया है कि वह अपने बेटे का नाम करण उसके जन्म के 40 दिनों के बाद करेंगी।
यूट्यूब से मिला गोल्डन सिल्वर बटन

इसी के साथ भारती और हर्ष ने एक गुड न्यूज़ भी अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने बताया है कि उन्हें यूट्यूब की तरफ से सिल्वर और गोल्ड बटन मिला है. दरअसल भारती अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती है। जिसका नाम है लाइफ ऑफ लिंबाचिया जिसके जरिए वह अपने फैंस को अपनी रियल लाइफ की सारी अपडेट भी शेयर करती है।