बॉलीवुड की दुनिया चकाचौंध से भरी हुई है। हालांकि बॉलीवुड की दुनिया में कई सारे ऐसे कपल है जो अपने आप में ही सुर्खियां बने रहते हैं। तो वहीं बॉलीवुड में अलग-अलग गैंग है। इन्हीं में से एक है कपूर और अरोड़ा बहनों का गैंग, जिसमें करिश्मा कपूर, करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा भी मौजूद हैं। अक्सर इस गेंग को एक-दूसरे के साथ पार्टी करते हुए देखा जाता है। हालाँकि बॉलीवुड का ये गर्ल गैंग अपने अलग फैशन के लिए भी जाना जाता हैं। हालांकि एक बार फिर से 5 मई को करिश्मा ने एक डिनर पार्टी रखी थी। जिसमें गर्ल गेंग के अलावा संजय कपूर, मनीष मल्होत्रा और करण जौहर जैसे बड़े बड़े सितारे भी मौजूद थे।

करीना के आउटफिट पर टिकी सबकी निगाहें
आपको बता दें कि इस पार्टी के दौरान जहां करिश्मा कपूर ब्लैक टॉप के साथ स्कर्ट पहल दिखाई दी थी तो वहीं करीना कपूर खान ने लाल काफ्तान पहना हुआ था। जिसमें वह बेहद ही सुंदर दिखाई दे रही थी, आपको बता दें कि बहन करिश्मा कपूर इस पार्टी के दौरान करीना कपूर खान के काफ्तान ने सभी की निगाहें अपनी ओर खींच ली थी कि करीना का यह लग्जरी लुक सभी को बेहद पसंद आया।
Read More – करीना नहीं बल्कि ये था उनका असली नाम, दादा राजकपूर ने किया था नामकरण
हजारों की नहीं बल्कि लाखों की है ड्रेस

करिश्मा की पार्टी के दौरान सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान ने जो ड्रेस पहनी थी वह सब को बेहद ही पसंद आई थी। लेकिन आपको बता दें कि करीना की यह ड्रेस इतनी ज्यादा महंगी निकली जिसको देखकर सभी के होश उड़ गए।
इसी के साथ आपको बता दें कि करीना की ड्रेस की कीमत 45 हजार नहीं बल्कि पूरे 1 लाख 60 हजार की हैं। यह आपको बता दें कि करीना का ये काफ्तान लग्जरी ब्रांड gucci का है, chain-link प्रिंट के साथ इस काफ्तान पर बेहद खूबसूरत कारीगरी की गई है।