वसीम जाफर
वसीम जाफर

IPL 2023 : 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल के मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। जहां सभी फ्रेंचाइजी अपनी अपनी टीम को मजबूत करने के इरादे से आएंगी। हालांकि आईपीएल 2023 की तैयारियां काफी जोरों शोरों से हैं। आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी से छटनी शुरू कर दी है। हर टीम से कुछ खिलाड़ियों को रिटेन तो कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है। वहीं जहां पंजाब किंग्स इलेवन की टीम ने कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी तो वही टीम ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

वसीम जाफर बने नए बल्लेबाजी कोच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रह चुके वसीम जाफर को पंजाब की टीम ने अब अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया है। हालाकिं जाफर पहले भी पीबीकेएस के साथ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने अपनी टीम में वापसी कराई है। पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की आधिकारिक घोषणा भी की है। उन्होंने घोषणा करते हुए लिखा है कि

“जिसका का बेसब्री से इंतजार हमारे नए बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर”

Read More : IPL Auction: 16 दिसंबर को इस जगह की जाएगी आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, जानिए कितने का होगा पर्स

शिखर धवन बने पंजाब के नए कप्तान

Ipl 2023 के नए संस्करण में पंजाब किंग्स इलेवन ने अपनी टीम में काफी फेरबदल किये है। मयंक अग्रवाल को हटाकर शिखर धवन के हाथों में कप्तानी सौंपी है। क्योंकि पिछले साल टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा। जिसके बाद मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया। हालाकिं इस बीच ऐसे भी कयास लगाएं जा रहे हैं। कि मयंक को मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स रिलीज़ भी कर सकती हैं।

पंजाब किंग्स का लगातार खराब प्रदर्शन

बात अगर साल 2022 में आईपीएल की गए तो पंजाब किंग्स साथ ही बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकामयाब साबित हुई थी। टीम प्रबंधन ने शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो को फर्स्ट पार्टनरशिप के तौर पर तैयार किया और मयंक अग्रवाल को मेगा नीलामी से पहले रिटेन किए गए 2 खिलाड़ियों में से एक थे। जिन्हें टीम ने 14 करोड़ रुपए देकर अपने खेमे में शामिल किया था। इतने महंगे-महंगे खिलाड़ी होने के बाद भी टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। टीम ने 14 मुकाबलों के खेल में 7 मुकाबलों में जीत हासिल की थी।