न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को नहीं खलेगी जडेजा की कमी, टीम में शामिल हुआ ये फौलादी आलराउंडर खिलाड़ी
न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को नहीं खलेगी जडेजा की कमी, टीम में शामिल हुआ ये फौलादी आलराउंडर खिलाड़ी

8 नवंबर से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज आगाज होने वाला है। हालांकि टीम T20 सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में सेलेक्टर्स ने दोनों ही सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है और टीम न्यूजीलैंड भी पहुंच चुकी है जहां टी20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है

वही शिखर धवन बतौर कप्तान वनडे टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। लेकिन इन सबके बीच टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी गई है। जो ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंदबाजी से भी कमाल दिखाने में सक्षम है और भारत के लिए यह खिलाड़ी एक गेम चेंजर की भूमिका भी निभा सकता है।

Read More : PAK vs NZ ; न्यूजीलैंड को हरा फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, बाबरआजम-रिजवान की पारी ने से भरी जीत की हुंकार

इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

एशिया कप के दौरान चोटिल हुआ या खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। ऐसे में न्यूजीलैंड के दौरे के लिए भी जडेजा अभी पूरी तरह से फिट नहीं है तो उनकी जगह न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी को शामिल किया गया है। जो टीम को जडेजा की कमी महसूस नहीं होने देगा। यह खिलाड़ी ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से कमाल दिखाने में भी सक्षम है और कई मौकों पर उन्होंने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत के शिखर पर भी पहुंचाया है।

एक नजर इस खिलाड़ी के क्रिकेट करियर पर

तीनों ही फॉर्मेट में अपने खेल का प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी ने अभी तक भारत के लिए चार टेस्ट मैचों में 256 रन बनाए हैं और 6 विकेट लिए हैं वही 6 वनडे और 31 T20 मैच खेलते हुए खिलाड़ी ने हर जगह अपने खेल का तहलका मचाया है। इतना ही नहीं T20 प्रारूप में 30 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के दम पर 25 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि जडेजा की जगह खिलाड़ी को शामिल करने के बाद यही उम्मीद जताई जा रही है कि यह यहां भी अपना फौलादी प्रदर्शन जारी रखेंगे और टीम को जीत के शिखर पर पहुंचाने में मदद करेंगे।

Read More : T20 World Cup 2022: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलिया पहले पहुंच कर दो नहीं तीन अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया