विजय हजारे ट्रॉफी में तिलक वर्मा की तूफानी पारी के आगे उड़ी हिमाचल, ताबड़तोड़ शतक जड़कर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खत्म होने के बाद अब घरेलू टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। जिसमें आज से विजय हजारे ट्रॉफी का महासंग्राम भी शुरू हो गया है। हालांकि इसका पहला मुकाबला round-1 के ग्रुप ए में हिमाचल प्रदेश और हैदराबाद के बीच देखने को मिला।

हिमाचल प्रदेश में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही हैदराबाद में पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 360 रन बना डाले। लेकिन इन सबके बीच तिलक वर्मा यह कैसा नाम है। जिन्होंने अपनी शानदार पारी की बदौलत चारों तरफ अपने नाम का डंका बजा दिया।

Read More : WI vs IRE T20 : करो या मरो वाली स्थिति में खेला जाएगा वेस्टइंडीज और आयरलैंड का मुकाबला, जानिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

विजय हजारे ट्रॉफी में तिलक वर्मा ने लगाया तड़का

हजारे ट्रॉफी  में युवा खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित रहे हैं। हरियाणा के बाद हैदराबाद के बल्लेबाज से लगभग मां शानदार शतक के साथ इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज कर चुके हैं। तो वही हिमाचल के खिलाफ खेले जा रहे 20 साल के तिलक वर्मा ने 106 गेंदों में 132 रनों की पारी खेल कर सबको अपना दीवाना बनाया है। उनकी इस पारी में 10 चौके और तीन शानदार छक्के देखने को मिले घरेलू क्रिकेट में यह उनका तीसरा शतक है।

आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी से उठाया था गर्दा

आईपीएल के पांचवे सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी से सजी मुंबई टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा साधरण देखने को मिला था। हालांकि मुंबई को अपने शुरुआती पांच मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन तिलक वर्मा लगातार ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने आईपीएल में खूब तेजी से रन बनाए हैं ।

जहां एक तरफ क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव केरन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी मैदान पर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। तो वही तिलक बैक टू बैक अर्धशतक लगा रहे थे। उन्होंने आईपीएल में 14 मैच खेलते हुए 497 रन बनाए हैं और अपने बल्ले से 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।

Read More :इन टीमों ने अभी तक सबसे ज्यादा बार अपने नाम की है एशिया कप ट्रॉफी, एक या दो नहीं बल्कि 7 बार जीतने वाली टीम का नाम भी है शामिल