फिक्सिंग के आरोपों में फंसी पाकिस्तानी टीम, श्रीलंका ने जांच के लिए आईसीसी को भेजा न्योता
फिक्सिंग के आरोपों में फंसी पाकिस्तानी टीम, श्री लंका ने जांच के लिए आईसीसी को भेजा न्योता

क्रिकेट का मैदान एक ऐसा मैदान है। जहां पर हार जीत का खेल लगा रहता है। कुछ समय पहले ही श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी यह टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के बीच 1-1 से ड्रॉ हुई थी। लेकिन इस सीरीज के ड्रा होने पर कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं। इतना ही नहीं इन दोनों ही टीमों के बीच हुई टेस्ट सीरीज स्कोर मैच फिक्सिंग तक करार दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा और किसने इसको मैच फिक्सिंग बताया है।

Read More : SL vs ENG: इंग्लैंड की शानदारी पारी के आगे पस्त हुआ श्रीलंका, बेहतरीन जीत के साथ कटाया सेमीफाइनल का टिकट

श्रीलंका की संसद ने उठाए सवाल

बता दें कि कुछ वक्त पहले श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री ने बयान दिया था कि श्रीलंका की टीम आईसीसी की नजर में सबसे भ्रष्ट टीमों में से एक हैं। वहीं एक अन्य पूर्व खेल मंत्री ने भी पिछले साल श्रीलंका की संसद को बताया था कि श्रीलंका में मैच फिक्सिंग बड़े पैमाने पर की जाती है। जुलाई में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज एक ऐसे समय पर खेली गई जब देश में राजनीतिक उठापटक वित्तीय संकट तथा जनता द्वारा विरोध चरम पर था।

आईसीसी से की जांच की मांग

कुछ समय पहले ही श्रीलंका के एक विपक्षी नेता नलिन ने संसद में इस बात का दावा किया था कि जुलाई में खेली गई श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज पूरी तरीके से फिक्स थी। दोनों ही मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी। हालांकि अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इस टेस्ट सीरीज की जांच करने का न्योता दिया है।

पीसीबी ने नहीं दिया कोई जवाब

बता दें कि पाकिस्तान के पीसीबी ने अभी तक इस मामले में कोई भी जवाब नहीं दिया है। पीसीबी के एक अधिकारी ने बात करते हुए बताया है कि उन्हें श्रीलंका आईसीसी की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है। इसलिए वह अभी इस मामलात पर कुछ भी नहीं कह सकते हैं।

Read More : भारत के बाद पाकिस्तान भी बदल सकता हैं टी20 कप्तान, खतरे में है बाबर आजम की कप्तानी