PAK vs ENG : इंग्लैंड के सिर पर सजा टी 20 वर्ल्ड कप की जीत का ताज, बेन स्टोक्स की तूफानी आंधी में उड़ा पाकिस्तान
PAK vs ENG : इंग्लैंड के सिर पर सजा टी 20 वर्ल्ड कप की जीत का ताज, बेन स्टॉक्स की तूफानी आंधी में उड़ा पाकिस्तान

T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर रविवार के दिन खेला जा चूका हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेला गया था। बता दें ये दोनों ही टीमें एक-एक बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।

बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल इंग्लैंड को 138 रनों का लक्ष्य दिया। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाते हुए इस लक्ष्य अपने नाम कर लिया।

Read More : IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड में मैच में बने ये 6 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, विराट कोहली ने भी रचा इतिहास

138 रनों का दिया लक्ष्य

टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बिल्कुल खराब थी। टीम के बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया जहां पाकिस्तान टीम के छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए तो वही शान मसूद ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाने का काम किया।

वही बात अगर टीम के कप्तान की करें तो पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए। वह इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी ने पाकिस्तान के 3 विकेट चटकाए।

बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के मुंह से छीनी

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा धीमी रही। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान जोस बटलर ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 26 रनों की पारी खेली तो वहीं भारत के खिलाफ मैदान पर अपना भौकाल दिखाने वाले एलेक्स हेल्स का बदला पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह खामोश दिखाई दिया।

इस खिलाड़ी ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाए और अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं इंग्लैंड के एक और बल्लेबाज हैरी बुक्स ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 20 रनों की पारी खेली जिसके बाद मैदान पर उतरे बेन स्टोक्स ने अपना ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाते हुए 52 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत दिलाने में एक बड़ा योगदान दिया।

Read More : IPL 2023: सीएसके से रवींद्र जडेजा को रिप्लेस कर सकतें है ये 3 खिलाड़ी, एक तो है रन बनाने में चैम्पियन