IND vs NZ: विव रिचर्ड्स के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब धवन, पहला वनडे खेलते ही रच देंगे इतिहास

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 25 नवंबर से शुरू होने वाली है । शिखर धवन की कप्तानी से सजी टीम इंडिया को कल ऑकलैंड में सुबह 7:00 बजे से वनडे सीरीज का आगाज करना है। बतौर बल्लेबाज धवन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कई सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के नाम पर दर्ज है लेकिन वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब है।

Read More : शिखर धवन ने अपने बेटे के साथ शेयर किया अपना खास वीडियो, कहा-‘मुझे तुम पर गर्व है

विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं धवन

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए धवन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल बता दें कि अगर न्यूजीलैंड के पहले वनडे मुकाबले के दौरान धवन 50 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट सबसे ऊपर आते हुए विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

पहले वनडे में करना होगा यह कमाल

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन 161 मैचों में अभी तक 6672 रन बना चुके हैं। शिखर धवन अगर 50 रन और बना लेते हैं तो वनडे में 6772 रन बना लेंगे ऐसे में इस रिकॉर्ड के टॉप की सूची में आकर के शामिल हो जाएंगे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें कि विव रिचर्ड्स के नाम पर अभी वनडे मुकाबलों में 6721 रन दर्ज है।

वनडे वर्ल्ड कप खेलने के हैं सबसे बड़े दावेदार

वनडे क्रिकेट मैच खिलाड़ी का बल्ला जमकर बोलता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में धवन और गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं वनडे क्रिकेट में शिखर धवन अभी तक 17 शतक भी जड़ चुके हैं धवन वनडे क्रिकेट के अनुभवी और माहिर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने दम पर भारत को कई सारी जिताऊ पारियां भी दी हैं माना जा रहा है। इतना ही नहीं 36 साल के इस खिलाड़ी को भारत में होने वाले साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का एक सबसे बड़ा दावेदार भी माना जा रहा है।

Read More : एक बार फिर से दूल्हा बनने को तैयार है धवन “…समय आ गया है सब एकजुट होकर मेरे लिए लड़की ढूंढो’, शिखर धवन वीडियो हुए वायरल