लो उठ गया राज से पर्दा, इस वजह से नहीं मिला दिनेश कार्तिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में मौका
लो उठ गया राज से पर्दा, इस वजह से नहीं मिला दिनेश कार्तिक को टी20 टीम में मौका

टीम इंडिया अभी T20 वर्ल्ड कप 2022 को खेलने में व्यस्त है। इसके बाद भी उनका शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी है। टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। जहां पर उन्हें वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो अलग-अलग सीरीज में 4 टीमों का ऐलान किया है।

हालांकि इन चारों ही टीमों में दो खिलाड़ी ऐसे है जिससे एक भी जगह मौका नहीं दिया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वह दो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें इन दोनों ही सीरीज में एक भी मौका नहीं मिला है।

Read More : कोच राहुल द्रविड़ को छोड़ अब महेंद्र सिंह धोनी की सलाह मान रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, मिल गए इसके इशारे

बीसीसीआई ने की इन दोनों ही खिलाड़ियों की अनदेखी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हम यहां पर किसी और की नहीं बल्कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी आर अश्विन और दिनेश कार्तिक की बात कर रहे हैं। जो T20 वर्ल्ड कप 2022 में कुछ समय पहले तक तो टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन जैसे ही इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया वैसे ही इन खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने का फैसला किया गया। लेकिन इस बीच बीसीसीआई के प्रमुख चेतन शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है जो इस समय इन दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर चर्चा का विषय बना हुआ है।

चेतन शर्मा ने उठाया राज से पर्दा

दरअसल बीसीसीआई के प्रमुख चेतन शर्मा ने दिनेश कार्तिक के बारे में बात करते हुए कहा है कि-

“विश्वकप अभी खत्म होगा यह वर्क लोड मैनेजमेंट को काफी ध्यान में रखकर के फैसले लेने होते हैं। हम इस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और इस बात की ही योजना बना रही है कि किस समय पर कौन से खिलाड़ियों को आराम दिया जाए। दिनेश कार्तिक जिस तरह से टीम में आए हैं और जिस तरीके का प्रदर्शन होने दिखाया है

वह चयनकर्ताओं के लिए हमेशा से ही उपलब्ध रहेंगे। हालांकि यह सिर्फ इसलिए है क्योंकि वर्ल्ड कप के तुरंत बाद हमारे सामने कुछ बड़े T20 मैच खड़े हैं। इसीलिए हमने यहां पर कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाने के बारे में भी सोचा है। दिनेश कार्तिक के लिए हमेशा से ही दरवाजे खुले हैं वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और इस बात में कोई भी दो राय नहीं है।”

इन खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

जानकारी कि आपको बता दें कि न्यूजीलैंड में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जिसमें हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है तो वहीं उप कप्तान के रूप में ऋषभ पंत को चुना गया है विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला किया गया है। तो वही केएल राहुल और दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है वहीं टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक का सिलेक्शन किया गया।

Read More : टीम इंडिया के लिए साल 2022 में इन 3 खिलाड़ियों ने कूटे है सबसे ज्यादा रन, कोहली-रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है रेस में आगे