शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी की लड़ाई में कूदे शाहिद अफरीदी, लाइव टीवी पर दिखाया गुस्सा
शोएब अख्तर और महोम्मद शमी की लड़ाई में कूदे शाहिद अफरीदी, लाइव टीवी पर दिखाया गुस्सा

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल के मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी हार देकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने एक ट्वीट किया। जिसके बाद मोहम्मद शमी ने उन्हें जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया हालांकि इन दोनों की सोशल मीडिया की लड़ाई के बीच में पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी कूद गए हैं और उन्होंने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला।

Read mMore : टीम इंडिया के इन 3 बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में लगाए सबसे तेज 5 शतक

शोएब अख्तर के ट्वीट पर मोहम्मद शमी का रिप्लाई

भारत की हार का जश्न मनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर की टीम को जब फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा तो वह काफी निराश दिखाई दिए

दरअसल फाइनल में मिली हार के बाद शोएब अख्तर ने दिल टूटने वाले इमोजी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिस पर मोहम्मद शमी ने लिखा “सॉरी भाई, इसे कर्मा कहते हैं।” शमी के इस ट्वीट के बाद अब पाकिस्तान में बुरी तरह से बवाल मच गया है। जिसका जवाब देते हुए जहां एक तरफ शोएब अख्तर ने हर्षा भोसले के ट्वीट का इस्तेमाल किया तो वहीं शाहिद अफरीदी इन दोनों की लड़ाई के बीच में कूद गए।

शोएब अख्तर और शमी की लड़ाई में कूदे अफरीदी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और शोएब अख्तर की लड़ाई के बीच में अफरीदी भी कूद गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए शमी को गलत ठहराया है। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तानी टीवी चैनल सोनी टीवी के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि

“हम लोग जो क्रिकेटर्स हैं, हम रोल मॉडल्स हैं। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ये सब खत्म हो। हम एक दूसरे के पड़ोसी हैं। ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए जिससे नफरत फैले लोगों के बीच में। अगर हम ही ऐसा करेंगे तो फिर आम आदमी से क्या उम्मीद करेंगे। स्पोर्ट्स से हमारे रिलेशन बेहतर रहेंगे। अगर आप रिटायर्ड प्लेयर हों तब भी ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। आप वर्तमान टीम का हिस्सा हैं तो फिर इस तरह की चीजें ना बोलें।”

T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी ज्यादा धीमी रही। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान जोस बटलर ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 26 रनों की पारी खेली तो वहीं भारत के खिलाफ मैदान पर अपना भौकाल दिखाने वाले एलेक्स हेल्स का बदला पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह खामोश दिखाई दिया।

इस खिलाड़ी ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाए और अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं इंग्लैंड के एक और बल्लेबाज हैरी बुक्स ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 20 रनों की पारी खेली जिसके बाद मैदान पर उतरे बेन स्टोक्स ने अपना ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाते हुए 52 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत दिलाने में एक बड़ा योगदान दिया।

Read More : इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने बांधे रोहित शर्मा के तारीफों के पुल, बताया-“वर्तमान समय में रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ