मुंबई को मायानगरी यूं ही नहीं कहा जाता है। यहां पर हर रोज लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं। लेकिन इनमें से कुछ ही चेहरे ऐसे होते हैं जिन्हें सिल्वरस्क्रीन तक पहुंचने का मौका मिलता है। लेकिन एक बार अगर कोई सितारा दर्शकों के बीच में उतर जाता है। तो वह रात और रात चमकने लगता है उसकी किस्मत पलट जाती है। वैसे तो हर किसी का यही सपना होता है कि उसे कामयाबी शोहरत इज्जत नाम सब हासिल हो जाता हैं। लेकिन इंडस्ट्री के कुछ ऐसे हैं। जो शाही परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद भी उन्होंने अपना करियर बॉलीवुड में बनाया, तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों से रूबरू कराते हैं। जो बेहद शाही खानदान से ताल्लुक रखते हैं।
सैफ अली खान

बॉलीवुड के छोटे नवाब के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता सैफ अली खान के बारे में तो हर कोई जानता है। इन दिनों भले ही वह फिल्मी दुनिया से दूर चल रहे हो। लेकिन उनके ठाट बाट में कोई भी कमी नहीं है। क्योंकि वह एक रॉयल खानदान से ताल्लुक रखते हैं सैफ अली खान का रिश्ता पटौदी खानदान से हैं उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी के मशहूर नवाब थे। इसके अलावा वह भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर भी अपनी पहचान रखते थे।
भाग्यश्री

बॉलीवुड के दबंग खान के साथ मैंने प्यार किया जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आ चुकी अभिनेत्री भाग्यश्री का फिल्मी करियर भी काफी छोटा रहा है। चंद फिल्मों में काम करने के बाद भाग्यश्री ने बॉलीवुड की दुनिया से दूरी बना ली थी। इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं कि भाग्यश्री भी एक खानदानी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता विजय सिंह राव सांगली के राजा हुआ करते थे।
किरण राव

मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान की पत्नी किरण राव भी शाही परिवार से ताल्लुक रखती है, आपको बता दें कि उनके दादा राजा हुआ करते थे। उनके दादा का नाम जी रामेश्वर राव राजा थे इसी के साथ किरण और अदिति कजिन बहने हैं।
इरफान खान

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान भी राजस्थान के शाही परिवार में जन्मे थे। आपको बता दें कि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि उनके माता सैयदा बेगम राजस्थान के टोंक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जबकि उनके पिता गांव के एक प्रतिष्ठित जमीदार थे। उनके परिवार का पूरे टोंक पर हुकुम चलता था।
अदिति राव हैदरी

यह बात तो ज्यादातर सब लोग जानते हैं कि बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अदिति रईस परिवार से ताल्लुक रखती है। बताया जाता है कि अदिति के दादा मोहम्मद अली अकबर है कि असम के गवर्नर हुआ करते थे। इस घराने से संबंध रखने वाली अदिति बॉलीवुड के अलावा तमिल फिल्मों में भी अपना डंका बजा चुकी है।
Read More – https://bharatkasach.com/bharatkasach/bollywood-celebs-who-own-private-jet/