बॉलीवुड कि दुनिया एक ऐसी दुनिया है। जहां रिश्ते बनना और बिगड़ना बेहद ही आम बात होती है। हालांकि बॉलीवुड की दुनिया ऐसी दुनिया है, जहां से चाहे आये दिन लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें भी आती रहती हैं। वैसे इन दिनों बॉलीवुड में शादी का सीजन चल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ तलाक की खबरें भी जोर पकड़ रही है।
अभी कुछ समय पहले ही सोहेल खान और सीमा खान को फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया। हालांकि यह कपल ऐसा नहीं है जिनके तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हो। इससे पहले भी बॉलीवुड की दुनिया में कई सारी कपल ऐसे हैं। जो तलाक ले चुके हैं और कोई कपल कोर्ट के बाहर गुस्से में तो कोई दुख के साथ तो कोई बेहद इंजॉय करता हुआ दिखाई दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किन स्टार्स के चेहरे पर दुख गुस्सा और खुशी देखने को मिली है।

बात अगर सोहेल खान और सीमा खान की करें, तो फैमिली कोर्ट के बाहर इन दोनों को कुछ दिन पहले ही स्पॉट किया गया था। इन दोनों के चेहरे पर दुख साफ दिखाई दे रहा थ।
Read More – अरबाज के बाद अब सोहेल खान का भी टूटा घर, कोर्ट में दी तलाक की अर्जी

अरबाज और मलाइका का तलाक हुआ था, तो दोनों को फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया था। जबकि इस दौरान मलाइका ने अपनी आंखें चश्मे से छुपा रखी थी, तो वहीं अरबाज काफी परेशान नजर आ रहे थे।

जब करिश्मा कपूर को तलाक के बाद फैमिली कोर्ट के बाहर सपोर्ट किया गया, तो वह अकेली थी और गुस्से में दिखाई दे रही थी।

इस लिस्ट में आखिरी नाम ऋतिक रोशन और सुजैन खान का आता हैं। ऋतिक सुजैन तलाक के बाद एक अच्छा रिश्ता मेंटेन करते हैं और अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं। तो वहीं यह कपल तलाक के बाहर बहुत ही चिल दिखाई दिए।
Read More – स्वर्ण घर के इस सीन को देख भड़की काम्या पंजाबी, सुनाई खूब खरी-खोटी